13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Punjab New Cabinet: पंजाब कैबिनेट की नई टीम कल शाम साढ़े 4 बजे लेगी शपथ

Punjab New Cabinet. करीब 6 दिनों के मंथन के बाद आखिरकार पंजाब की नई कैबिनेट फाइनल हो गई है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बताया कि कल यानि रविवार शाम साढ़े 4 बजे कैबिनेट के नए सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे।

2 min read
Google source verification
Punjab New Cabinet

Punjab New Cabinet

नई दिल्ली। Punjab New Cabinet. करीब 6 दिनों के मंथन के बाद आखिरकार पंजाब की नई कैबिनेट फाइनल हो गई है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बताया कि कल यानि रविवार शाम साढ़े 4 बजे कैबिनेट के नए सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे। बता दें कि आज पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने नई कैबिनेट के शपथ ग्रहण को लेकर समय मांगने के लिए राज्यपाल से मुलाकात की थी।

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में कई बड़े बदलाव हो रहे हैं। राज्य का सीएम बदलने के साथ अब पार्टी पंजाब की नई कैबिनेट को लेकर मंथन कर रही थी। जानकारी के मुताबिक करीब 6 दिनों तक मंथन करने के बाद अब कांग्रेस (Congress) ने पंजाब की कैबिनेट के मंत्रियों की लिस्ट फाइनल कर ली है। कल शपथ ग्रहण के साथ ही नए चेहरों को लेकर तस्वीर भी साफ हो जाएगी।

7 नए चेहरों को मौका

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात तक चली बैठक के बाद तय किया गया कि कांग्रेस 7 विधायकों को नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की टीम में शामिल करेगी। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की कैबिनेट से 5 मंत्रियों का छुट्टी कर दी गई है। बताया गया कि फाइनल लिस्ट की औपचारिक घोषणा से पहले एआईसीसी (AICC) प्रमुख सोनिया गांधी से मंजूरी लेनी होगी। इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे है और शपथ ग्रहण के लिए समय मांगा।

कैप्टन कैबिनेट के ये मंत्री हुए बाहर

कांग्रेस की बैठक में शामिल कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, हरीश रावत, हरीश चौधरी के साथ माजूद बाकि नेताओं ने निर्णय लिया कि स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू, राजस्व मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़, उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा, समाज कल्याण मंत्री साधु सिंह धर्मसोत और खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी नई कैबिनेट में शामिल नहीं किए जाएंगे।

इन चेहरों पर जताया गया भरोसा

इसके साथ ही पूर्व सिंचाई मंत्री राणा गुरजीत सिंह को फिर से शामिल करने पर सहमति बनी। वह पहले अमरिंदर के मंत्रिमंडल में मंत्री थे, लेकिन रेत खदानों के आवंटन में कथित घोटाले के बाद उन्होंने पद छोड़ दिया था। वहीं पीपीसीसी महासचिव प्रभारी परगट सिंह, पीपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष कुलजीत नागरा और गिद्दड़बाहा विधायक अमरिंदर सिंह राजा वारिंग सहित 7 नए चेहरों को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें: राहुल, प्रियंका और पंजाब सीएम ने घंटों मंथन के बाद फाइनल की पंजाब कैबिनेट

फिलहाल ब्रह्म मोहिंद्रा, मनप्रीत बादल, सुखबिंदर सरकारिया, त्रिपत राजिंदर सिंह बाजवा, विजय इंदर सिंगला, अरुणा चौधरी, रजिया सुल्ताना और भारत भूषण आशु अपने पद पर बने रहेंगे। पार्टी इन मंत्रियों के विभागों को भी बदला नहीं जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग