8 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pravesh Singh Verma Action: मंत्री बनते ही एक्‍शन में प्रवेश सिंह वर्मा, बोले-दोषियों को परिणाम भुगतना होगा

Pravesh Singh Verma Action: दिल्ली में भाजपा सरकार बनते ही पीडब्‍ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा एक्‍शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने दिल्ली की स्थिति का आकलन और विकास परियोजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ अब तक 10 बैठकें की हैं।

2 min read
Google source verification
Pravesh Singh Verma Action: मंत्री बनते ही एक्‍शन में प्रवेश सिंह वर्मा, बोले-दोषियों को परिणाम भुगतना होगा…

Pravesh Singh Verma Action: दिल्‍ली में 27 साल बाद सरकार में वापसी करने पर भाजपाइयों में खासा उत्साह है। नई सरकार गठित होते ही पीडब्‍ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा एक्टिव मोड में दिख रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि प्रवेश वर्मा एक सप्ताह के भीतर दिल्ली की स्थिति का आकलन करने और लंबित विकास परियोजनाओं को फिर से शुरू करने के लिए अब तक 10 से ज्यादा बैठकें कर चुके हैं। इसके साथ ही गुरुवार को उन्होंने वह चल रही विकास परियोजनाओं का निरीक्षण भी किया।

गुरुवार को दिल्‍ली की डिफेंस कॉलोनी में विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करने के दौरान पीडब्‍ल्‍यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने क्षतिग्रस्त पुलिया के काम की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को चार महीने के अंदर पुलिया का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा "पिछले दो सालों से यह पुलिया जर्जर अवस्था में है। इससे सड़क बंद हो गई है और क्षेत्र में जाम की समस्या आम हो गई है।" इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर सियासी हमले भी किए।

‘आप’ सरकार ने नहीं की विकास परियोजनाओं की निगरानी

पीडब्‍ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने बताया "यह सड़क बारापुला की ओर जाती है। जो लोगों के लिए महत्वपूर्ण गलियारा है। पिछली सरकार की लापरवाही के कारण बारापुला परियोजना की लागत इसकी मूल मंजूरी से दोगुनी हो गई है। पिछले 10 सालों में अरविंद केजरीवाल की टीम के एक भी मंत्री ने बारापुला परियोजना के प्रगति की निगरानी नहीं की। इसके साथ ही इस साइट का दौरा भी नहीं किया। जिससे यहां लापरवाही बढ़ने के कारण समस्या गहरा गई।"

अरविंद केजरीवाल ने कहां खर्च किया जनता का पैसा?

पीडब्‍ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा "अरविंद केजरीवाल की सरकार ने जनता का पैसा कहां खर्च किया है? हम इन खर्चों की गहन जांच कराएंगे। भाजपा सरकार लोगों के लाभ के लिए बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को पारदर्शिता, दक्षता और समय पर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। आज मैंने पीडब्ल्यूडी और बाढ़ प्रबंधन अधिकारियों को सीवर और फुटपाथ की सफाई के लिए एक योजना तैयार करने, लंबित फ्लाईओवर परियोजनाओं की समीक्षा करने और उनके निर्माण को फिर से शुरू करने के साथ ही फ्लाईओवर के नीचे फुटपाथ सौंदर्यीकरण करने का निर्देश दिया है।"

यह भी पढ़ें : दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता का नया स्टाफ, 5 आईएएस अधिकारियों को मिलीं नई जिम्मेदारियां, केंद्र से खास कनेक्‍शन

सीसीटीवी कैमरे लगाने की जांच होगी

दिल्‍ली के विश्वासनगर से विधायक ओपी शर्मा ने विधानसभा में मुद्दा उठाया था। इसमें उन्होंने बताया था कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने पूरे दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगवाए, लेकिन भाजपा विधायकों के प्रतिनिधित्व वाले आठ विधानसभा क्षेत्रों में कैमरे नहीं लगवाए गए। ओपी शर्मा ने केंद्रीय सतर्कता आयोग से इसकी जांच कराने की मांग की थी। इसपर प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने घोषणा करते हुए कहा "अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा छोड़े गए सभी क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे प्राथमिकता के आधार पर लगवाए जाएंगे। इसके साथ ही इस मामले की जांच भी कराई जाएगी। इसके लिए दोषी पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों को परिणाम भुगतना होगा।"