अनुराग मिश्रा
नई दिल्ली। राजस्थान के श्रीगंगानगर सेक्टर से लगी भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर रायसिंहनगर और अनूपगढ़ इलाके में रात में कुछ ड्रोन के उपस्थिति की जानकारी बीएसएफ़ को मिली। बीएसएफ़ की टीमों ने सूचना के आधार पर अलग अलग जगहों की घेराबंदी की। इन जगहों पर सूचना के आधार पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के माध्यम से 4 पैकेट हेरोइन दो अलग-अलग जगहों से बरामद किया।
14-15 जून की दरम्यानी रात पाकिस्तान की ओर से भेजे गए ड्रोन की आवाज सीमा सुरक्षा बल के जवानों को सुनाई देने पर तुरंत प्रभाव से ड्रोन की दिशा में फायरिंग की। इलाके की सघन तलाशी के दौरान रायसिंहनगर क्षेत्र से 2 और अनूपगढ़ क्षेत्र से 2 हेरोइन के पैकेट बरामद किए गए। इलाके में नाकाबंदी करने की सूचना दे दी गई है, ताकि हेरोइन मंगाने वाले तस्करों को दबोचा जा सके।
इस ऑपरेशन के तहत बरामद की गई संदिग्ध हेरोइन का वजन लगभग 12.88 किलोग्राम है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 60 करोड़ रुपये आंकी गई है। बरामद हेरोइन को सीमा सुरक्षा बल ने आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसी को दिया।
इससे पहले भी पाकिस्तान द्वारा ड्रोन से भारतीय सीमा में हेरोइन की तस्करी कराने के निरंतर साजिश की जा रही है।
Published on:
15 Jun 2024 04:36 pm