6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली के प्रदूषण से बढ़ सकते हैं कोरोना के मामले, एम्स निदेशक ने दी चेतावनी

एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया का कहना है कि दिल्ली का प्रदूषण कोरोना के लिए घातक साबित हो सकता है, इससे कोरोना मामलों में इजाफा हो सकता है।

2 min read
Google source verification
randeep guleria says corona cases may increase in Delhi due to polluti

randeep guleria says corona cases may increase in Delhi due to polluti

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में दीपावली के मौके पर पटाखों पर बैन के बावजूद जमकर आतिशबाजी हुई। इससे दिल्ली की हवा बेहद खराब हो गई है। अब दिल्ली की एयर क्वालिटी को लेकर एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बड़ी चेतावनी दी है। गुलेरिया का कहना है कि दिल्ली का प्रदूषण कोरोना के लिए घातक साबित हो सकता है, इससे कोरोना मामलों में इजाफा हो सकता है।

दिल्ली में बढ़ सकता है कोरोना
एक कार्यक्रम में एम्स निदशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोरोना लोगों के फेफड़ों को प्रभावित करता है। ऐसे में जिन इलाकों में प्रदूषण अधिक है, जाहिर सी बात है वहां कोरोना मामले अधिक सामने आएंगे। यही नहीं प्रदूषण के चलते कोरोना और अधिक घातक हो सकता है, इससे मरीजों के फेफड़ों में सूजन आ सकती है। प्रदूषण के चलते कोरोना लंबे समय तक हवा में रह सकता है, इससे दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं।

दिल्ली की हवा हुई जहरीली
इस दौरान एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया ने दिल्ली के प्रदूषण पर भी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण की वजह से दिल्ली में लोगों की जिंदगी छोटी हो गई है। प्रदूषण के चलते लोग कम उम्र में खतरनाक बीमारियां का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि जितना नुकसान सिगरेट के धुएं से नहीं होता, उससे कही ज्यादा ये प्रदूषण कर रहा है। एम्स निदेशक ने कहा कि प्रदूषण ने दिल्ली की हवा को जहरीला बना दिया है।

यह भी पढ़ें: अब जानवरों पर कोरोना का कहर, डेनवर में 11 शेर और 2 लकडबग्घे संक्रमित

गौरतलब है कि पहले से ही प्रदूषित दिल्ली की हवा दिवाली की रात हुई आतिशबाजी से बदतर हो गई है। हालांकि दिल्ली पुलिस बैन के बावजूद पटाखे चलाने पर कार्रवाई कर रही है। बता दें कि पुलिस ने 28 अक्टूबर से दीपावली की रात तक 19702 किलो अवैध पटाख जब्त किए गए हैं। इसके साथ ही पटाखे बेचने के मामले में 125 केस दर्ज किए, वहीं पटाखे खरीद फरोख्त के मामले 138 लोग गिरफ्तार किया है।