5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

11 राज्यों के चुनाव में कैश, शराब, ड्रग्स बरामदगी के टूटे रिकॉर्ड

- 11 राज्यों के चुनाव में कैश, शराब, ड्रग्स बरामदगी के टूटे रिकॉर्डचुनाव आयोग ने इस बार दिखाई ज्यादा सख्ती, शराब और ड्रग्स माफिया पर कसी नकेल - राजस्थान में 700 करोड़, एमपी में 332 करोड़ तो छत्तीसगढ़ में 77 करोड़ रुपये कीमत से ज्यादा की बरामदगी

2 min read
Google source verification
election_commision.jpg

नवनीत मिश्र
नई दिल्ली। चुनाव आयोग के विजिलेंस मास्टर प्लान ने विधानसभा चुनावों में कैश, शराब और ड्रग्स के दम पर मतदाताओं का वोट हासिल करने वाले प्रत्याशियों के प्लान पर करारा चोट किया है। केंद्र और राज्य की सभी 20 एजेंसियों को बेहतर तालमेल से एकजुट करने का दांव सफल दिखा है। यही वजह है कि साल भर में हुए 11 राज्यों के चुनाव में पिछली बार की तुलना में 8 गुना ज्यादा बरामदगी हुई है। पिछले एक वर्ष में चुनाव वाले इन राज्यों में 3427 करोड़ रुपये कीमत के कैश, शराब, ड्रग्स और अन्य सामान पकड़े गए। जबकि पिछले चुनावों में यह आंकड़ा सिर्फ 366 करोड़ रुपये का था।

दरअसल, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने फ्री इलेक्शन के लिए खास रणनीति बनाई। एयरपोर्ट से लेकर रेलवे और डाक विभाग के जरिए शराब, ड्रग्स तस्करी पर निगाह के लिए उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी से लेकर रेलवे, पोस्टल डिपार्टमेंट, नारकोटिक्स कंट्रोल को खास निगरानी के निर्देश दिए। चुनाव के दौरान ऑनलाइन लेन-देन पर कड़ी नजर रखने के लिए आरबीआई, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, ईडी, रेवेन्यू इंटेलिजेंस को भी इस मुहिम में जोड़ा गया। इसके साथ ही राज्यों की पुलिस, एक्साइज डिपार्टमेंट को भी इस मुहिम में जोड़कर पूरी एक समन्वित टीम बनाई गई। ताकि केंद्र और राज्यों की सभी एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल से कैश से लेकर मादक पदार्थों पर नकेल कसी जा सके। एजेंसियों के एकजुट होकर छापेमारी और निगरानी के कारण पिछले चुनावों की तुलना में 835 प्रतिशत ज्यादा बरामदगी हुई।

राजस्थान टॉप 3 में

गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान सर्वाधिक 801.85 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई तो 777.68 करोड़ रुपये की मात्रा के साथ तेलंगाना दूसरे और राजस्थान 703.62 करोड़ के साथ तीसरे स्थान पर रहा। मध्य प्रदेश में पिछले चुनाव की तुलना में 898 प्रतिशत ज्यादा 332.38 करोड़ रुपये कीमत का कैश, शराब, ड्रग्स और अन्य सामान बरामद हुए।









































राज्य2022-232017-18बढ़ोत्तरी प्रतिशत
राजस्थान703.6266.92951
एमपी332.3833.3898
छत्तीसगढ़77.966.271142
गुजरात801.8527.212847
कर्नाटक384.4683.93358




























तेलंगाना777.68128.27506
त्रिपुरा45.441.792439
नागालैंड50.024.31063
मेघालय74.181.166295