
Rolls Royce accident: कुबेर ग्रुप के डायरेक्टर मालिक विकास मालू का दिल्ली-मुंबई-बड़ौदा एक्सप्रेसवे पर एक्सीडेंट हो गया है। वो मंगलवार को Rolls-Royce (रोल्स-रॉयस) कार में सवार थे उनकी कार एक पेट्रोल टैंकर से टकरा गई जिसके बाद ये बड़ा हादसा हो गया और वो घायल हो गये। उनके वकील आर के ठाकुर ने कहा कि मालू कार चलाने की स्थिति में नहीं थे और उनका ड्राइवर तसबीर गाड़ी चला रहा था। दुर्घटना के बाद मालू को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक उन्हें कोहनी में चोट आई है। उन्हें पहले से ही रीढ़ की हड्डी में भी समस्या है जिसका इलाज करना जरूरी है। फिलहाल वो बिना सहारे के खड़े भी नहीं हो सकते। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके वकील ठाकुर ने तर्क दिया कि एक्सप्रेसवे पर धीरे-धीरे गाड़ी चलाना बेहद खतरनाक है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि मालू ने ड्राइवर को तेज या धीमी रफ्तार से गाड़ी चलाने का निर्देश नहीं दिया था।
ठाकुर ने यह भी बताया कि विकास मालू की शारीरिक स्थिति ऐसी है कि वह गाड़ी नहीं चला सकते, क्योंकि वो ठीक से चल भी नहीं सकते। विकास के पास इस समय करीब 7-8 ड्राइवर काम करते हैं। हादसे के समय उनकी रोल्स रॉयस को तस्बीर नाम का ड्राइवर चला रहा था। इतना ही वकील ने यह भी बताया है कि घटना के समय विकास मालू ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी।
इस हादसे के समय रोल्स-रॉयस कार में विकास मालू, दिव्या नाम की महिला और ड्राइवर था। विकास सुबह 10 बजे घर से निकले और 11 बजे यह हादसा हो गया। वकील ने यह भी बताया कि मालू कार की टेस्टिंग कर रहे थे। उन्होंने कहा, "पेट्रोल टैंकर गलत साइड से आया और उसने ऐसे मोड़ लिया कि इससे पहले कि ड्राइवर कुछ सोच पाता, दुर्घटना हो गई। कार बुरी तरह जल गई है, लेकिन कार में सवार सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है।
लेकिन इस सड़क हादसे में तेल टैंकर ड्राईवर और उसके सहायक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रोल्स-रॉयस को 230kmph की स्पीड से चलाया जा रहा था। पुलिस के मुताबिक, गलती रोल्स रॉयस चला रहे ड्राइवर की है, जो 14 वाहनों के एक काफिले का हिस्सा था। जब वाहन हाईवे पर आगे बढ़ रहे थे, तब रोल्स-रॉयस की स्पीड अचानक तेज हो गई, अपने आगे वाले वाहन से आगे निकल गई और यू-टर्न ले रहे टैंकर से टकरा गई।
Published on:
26 Aug 2023 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
