5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Salman Khan को हुआ डेंगू! इस हफ्ते ये शख्स करेंगा ‘Bigg Boss 16’ होस्ट

इस हफ्ते आप 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) शो होस्ट करते नहीं देख पाएगे। दरअसल, एक्टर को डेंगू हो गया है, जिसके बाद ये शख्स इस हफ्ते शो को होस्ट करता नजर आएगा। चलिए जानते हैं कौन है ये स्टार?

2 min read
Google source verification
इस हफ्ते ये शख्स करेंगा ‘Bigg Boss 16’ होस्ट

इस हफ्ते ये शख्स करेंगा ‘Bigg Boss 16’ होस्ट

बॉलीवुड और अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को डेंगू हो गया है, जिसके बाद से उनके करोड़ों फैंस उनके जल्द ही ठीक होने की कामना कर रहे हैं। इसी बीच उनके टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, डेंगू होने की वजह से सलमान खान इस हफ्ते शो होस्त नहीं करेंगे, जिसके बाद हफ्ते भर के लिए एक सेलेब को चुना गया है, जो शो होस्त करते नजर आएंगे। सामने आ रही खबरों की माने तो, हफ्ते भर तक बिद बॉस को फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) होस्त करते नजर आएगे। वो ही 'शुक्रवार का वार' और शनिवार को घर में कैद कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नजर आएंगे।

वैये के पहली बार नहीं जब करण जौहर इस शो को होस्ट करते नजर आएंगे। इससे पहले फिल्म निर्माता-निर्देशक बिग बॉस ओटीटी को होस्ट कर चुके हैं। पिछले कुछ दिनों पर करण जौहर अपने टॉक शो 'कॉफी विद करण' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे, जिसका लास्ट सीजन 7 था, जो हाल में खत्म हुआ है, जिसके बाद अब हफ्ते भर तक बिग बॉस होस्ट करते नदर आएंगे।

वहीं शो मेकर्स की ओर से बताया गया है कि फिलहाल के समय में सलमान खान के अलावा उनके पास कोई और विकल्प के रूप में नहीं था, जिसके बाद शो के लिए करण जौहर को चुना गया। वहीं जैसे ही ये खबरें सामने आई है कि करण जौहर शो को होस्ट करेंगे तो दर्शक भी शनिवार और शुक्रवार का शो मिस नहीं करना चाहते है।

यह भी पढ़ें: एक बार फिर इतिहास रचने जा रही है Salman Khan और Sooraj Barjatya की जोड़ी!


साथ ही लोग ये भी देखना चाहते हैं कि करण जौहर भी सलमान की तरह शो के बिगड़े हुए कंटेस्टेंट्स को आड़े हाथ ले पाएंगे या नहीं। साथ ही क्या वो सलमान के दर्शकों को टीवी स्क्रीन पर बांधे रखने में कामयाब रहते हैं या नहीं? बता दें कि 'बिग बॉस 16' में इस बार 16 कंटेस्टेंट्स कैद हुए थे, जिसमें से एक एक्ट्रेस और कंटेस्टेंट श्रीजिता डे (Sreejita Dey) घर से बाहर हो चुकी हैं।

इसके बाद अब घर में साजिद खान, अब्दु रोजिक, टीना दत्ता, शालीन भनोट, सुंबुल तौकीर खान सहित बाकी कई कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं, जिसमें से साजिद खान को घर से बाहर निकालने के लिए लोग लगातार सोशल मीडिया पर मांग कर रहे हैं, लेकिन निर्देशक कब बाहर आएंगे इस बात का अभी किसी को कुछ पता नहीं चल पा रहा है।

यह भी पढ़ें:क्रिकेट से जुड़े इस 25 लाख के आसान सवाल को Gagandeep Singh ने मारी लात!