6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Viral News: एक साल में 5.5 से 45 लाख हुई सैलरी, दिल्ली के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बताया तरीका

Viral News: दिल्ली के सॉफ्टवेयर इंजीनियर की एक साल में ही साढ़े पांच से 45 लाख रुपये तक सैलरी बढ़ गई। इसका दावा खुद उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर किया है।

2 min read
Google source verification
Viral News: एक साल में 5.5 से 45 लाख हुई सैलरी, दिल्ली के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बताया तरीका

Viral News: एक साल में 5.5 से 45 लाख हुई सैलरी, दिल्ली के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बताया तरीका

Viral News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसी कहानी वायरल हो रही है। जिसने हर युवा प्रोफेशनल को हैरान कर दिया है। दिल्ली के रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने दावा किया है कि उन्होंने सिर्फ एक साल में अपनी सैलरी को 5.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 45 लाख रुपये कर लिया। यह उसकी सैलरी में लगभग 9 गुना उछाल है। जो औसत रूप से किसी भी कॉरपोरेट प्रोफेशनल के लिए बहुत असामान्य माना जाता है। इंजीनियर की इस कहानी पर लोगों ने कई सवाल भी पूछे हैं। जिसका उसने उत्तर देकर सैलरी बढ़ाने का तरीका भी बताया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर दिल्ली के इंजीनियर देवेश ने एक साल में अपनी सैलरी नौ गुना तक बढ़ा लेने का दावा किया है। हालांकि देवेश का यह दावा पहली बार में हर किसी को असामान्य लग रहा है, लेकिन देवेश ने इसे सही दिशा में की गई मेहनत और सही निर्णय की देन बताया है।

सोशल मीडिया पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर का दावा वायरल

दिल्ली निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने यह दावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर किया। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि एक साल पहले वे एक फ्रेशर के रूप में सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में आए थे। उनका पहला सालाना पैकेज मात्र 5.5 लाख रुपये था। लेकिन अब एक साल के भीतर ही उनकी सैलरी 45 लाख रुपये हो चुकी है। इस पोस्ट ने देखते ही देखते हजारों लोगों का ध्यान खींचा और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। कुछ लोगों ने देवेश की इस उपलब्धि की सराहना की तो कुछ ने इस दावे की सत्यता पर सवाल उठाए, क्‍योंकि आमतौर पर सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में भी सैलरी में इतनी तेजी से उछाल कम ही देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें : मृत्युदंड तो नहीं दे सकते, लेकिन जीवनभर जेल में रहेगा…पत्नी के साथ अमानवीय व्यवहार पर कोर्ट

हालांकि देवेश ने विशिष्ट स्किल्स सीखकर सैलरी बढ़ाने का दावा किया है। उन्होंने यह नहीं बताया कि 45 लाख का पैकेज किसी इंडियन कंपनी से मिला है या फिर किसी विदेशी टेक्नोलॉजी कंपनी ने उन्हें ये पैकेज दिया है, लेकिन यह जरूर स्पष्ट किया कि उन्होंने करियर की शुरुआत में कुछ अहम फैसले लिए। जिनका उन्हें लाभ मिला। देवेश की इस पोस्ट को 1600 लोगों ने बुकमार्क किया है। जबकि 11 हजार से ज्यादा लोगों ने पोस्ट को लाइक किया है। इसके साथ ही साढ़े तीन सौ लोगों ने रिट्वीट किया। जबकि पोस्ट पर करीब ढाई सौ लोगों ने कमेंट किया है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बताया सैलरी बढ़ाने का तरीका

देवेश ने अपनी पोस्ट में बताया कि करियर के शुरुआती समय में सैलरी की बजाय सीखने और अनुभव पर फोकस करना चाहिए। उनका मानना है कि शुरुआत में यदि आप मेहनत और सही दिशा में काम करते हैं तो कुछ महीनों में ही आपकी वैल्यू मार्केट में बहुत बढ़ जाती है। उन्होंने निम्नलिखित बातों पर विशेष जोर दिया। देवेश ने सोशल मीडिया पर लोगों के सवालों के जवाब देते हुए बताया है कि फ्रेशर्स को अपने अंदर सीखने की भूख पैदा करनी चाहिए। यानी नए टूल्स, प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज और टेक्नोलॉजीज सीखते रहें।

प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दें यानी ऐसे प्रोजेक्ट्स लें जो आपको नए अनुभव दें और आपकी स्किल्स को बढ़ाएं। इसके साथ ही अपनी नेटवर्किंग खुद करें। इसके लिए इंडस्ट्री में जुड़े लोगों से संपर्क में रहें। प्रोफेशनल प्लेटफार्म्स पर एक्टिव रहें। अपनी इंटरव्यू स्किल्स विकसित करें। देवेश का दावा है कि जितने ज्यादा इंटरव्यू देंगे। उतना ही बेहतर ऑफर मिलने की संभावना बढ़ेगी। देवेश ने यह भी सुझाव दिया कि युवाओं को शुरुआती दौर में इनकम पर ध्यान न देकर स्किल बढ़ाने पर फोकस करना चाहिए। ऐसा करने से इनकम खुद ब खुद बढ़ जाएगी।