26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई मां अचानक गायब! पुलिस को इस हाल में मिली

Son Death Mother Shock: दिल्‍ली से सटे गाजियाबाद में एक मां अपने बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी। परिजनों के अनुसार, वह उठते-बैठते सिर्फ अपने बेटे का नाम बुलाती थी।

2 min read
Google source verification
Son death mother shock suddenly disappeared in Ghaziabad

गाजियाबाद में बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी मां।

Son Death Mother Shock: दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में इंदिरापुरम की सड़कों पर पिछले तीन दिनों से भटक रही एक मां का दर्द शब्दों में बयां करना मुश्किल है। कुछ ही समय पहले अपने बेटे को खो देने के गहरे सदमे ने उसकी दुनिया बिल्कुल बदल दी थी। बेटे की मौत के बाद अपना होश हवास खो चुकी यह महिला 12 नवंबर को अचानक घर से निकल गई और तब से न जाने कितनी सड़कों पर अकेली भटकती रही।

गाड़ियों के बीच घूमती दिखी तो मचा हड़कंप

इस दौरान राहगीरों ने उसे अनगिनत गाड़ियों के बीच खतरनाक तरीके से चलते देखा तो डायल 112 पर फोन किया। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव के मुताबिक, सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। महिला के चेहरे पर दर्द साफ झलक रहा था, लेकिन वह बोल नहीं पा रही थी। थाने लाकर महिला पुलिसकर्मियों ने उससे बात करने की कोशिश की। इस दौरान वह सिर्फ अपना नाम बता सकी, बाकी सब कुछ इशारों से बताना चाहती थी।

पुलिस ने इशारे समझकर शुरू की खोजबीन

काफी देर तक पुलिस ने उससे बातचीत का प्रयास किया, लेकिन जब वह नहीं बोली तो पुलिस ने उसके इशारों को सुराग मानकर जांच शुरू की। इस दौरान पहले पुलिस महिला को लेकर दिल्ली के गाजीपुर पहुंची, लेकिन वहां कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद पुलिस टीम महिला को लेकर लौट रही थी, तभी कौशांबी की दिशा में वह बार-बार इशारे करने लगी। इसपर पुलिस टीम उसे भोपुरा ले गई। जहां उसका परिवार उसे मिल गया।

बेटे की मौत से लगा था गहरा सदमा

एसीपी ने बताया कि महिला के परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले उसके बेटे की मौत हो गई थी। महिला ये सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और अपना दिमागी संतुलन खो बैठी। बच्चे की मौत के करीब तीन से चार घंटे तक वह घर पर रही। उस दौरान भी सिर्फ अपने बेटे का नाम पुकारती रही। इसके बाद वह अचानक गायब हो गई। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।

सात घंटे बाद मिला परिवार

एसीपी ने बताया कि इंदिरापुरम की सड़कों पर भटक रही महिला को लेकर सात घंटे तक पुलिस टीम घूमती रही। इसके बाद उसके परिवार का पता चल सका। परिजनों ने पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता के लिए आभार व्यक्त किया। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने सिर्फ एक लापता महिला को उसके परिजनों ने नहीं मिलाया, बल्कि एक ऐसे परिवार की टूटती उम्मीदों को वापस लौटाया, जो अपने सबसे कठिन समय में जी रहा था।


बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग