scriptSSC CGL 2023: एसएससी सीजीएल फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट्स के लिए जरुरी सूचना, देखें यहां | SSC CGL 2023 SSC open correction window ssc CGL form | Patrika News
नई दिल्ली

SSC CGL 2023: एसएससी सीजीएल फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट्स के लिए जरुरी सूचना, देखें यहां

SSC CGL 2023: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने सीजीएल (Combined Graduate Level) एग्जाम के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट को मौका देते हुए करेक्शन विंडो ओपन कर दी है। आयोग ने उन उम्मीदवारों के लिए सुधार विंडो ओपन किया जिन्होंने आवेदन पत्र भरते समय कोई गलती की है।
 

नई दिल्लीMay 11, 2023 / 03:50 pm

Rajendra Banjara

,

SSC CGL 2023: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने सीजीएल (Combined Graduate Level) एग्जाम के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट को मौका देते हुए करेक्शन विंडो ओपन कर दी है। आयोग ने उन उम्मीदवारों के लिए सुधार विंडो ओपन किया जिन्होंने आवेदन पत्र भरते समय कोई गलती की है। इस संबंध में SSC ने आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर एक सूचना भी रिलीज की है। इसके मुताबिक, जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है और उन्हें लगता है कि उनके एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गड़बड़ी हो गई है तो वे अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास आज तक ही मौका है। अंतिम संशोधित आवेदन पत्र को वैध माना जाएगा और पिछला फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा. सुधार शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड यानी भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, या वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, रुपे क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके किया जा सकता है।

 

एसएससी सीजीएल 2023 एग्जाम पैटर्न

एसएससी सीजीएल टियर 1 और टियर 2 परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे।
एसएससी सीजीएल टियर 1, टियर 2 और टियर 3 परीक्षा में प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा।
एसएससी सीजीएल टियर 1 एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होगी प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काट लिए जाएंगे।
एसएससी सीजीएल टियर 2 एग्जाम में प्रश्न पत्र-1 और प्रश्न पत्र-2 सभी पदों के लिए अनिवार्य होंगे।
एसएससी सीजीएल टियर 2 एग्जाम में प्रश्न पत्र-3 केवल उन उम्मीदवारों के लिए होगा जिन लोगों ने जूनियर स्टैटिकल ऑफिसर और स्टैटिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड 2 के पदों पर आवेदन किया है।
एसएससी सीजीएल टियर 2 एग्जाम में प्रश्न पत्र-4 केवल उन उम्मीदवारों के लिए होगा जिन लोगों ने असिस्टेंट ऑडिटर ऑफिसर और असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर पदों के लिए आवेदन किया है।

यह भी पढ़ें

UPSC Exam 2024: यूपीएससी ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, यहां देखें एग्जाम डिटेल्स



 
ssc.jpg


एसएससी सीजीएल फॉर्म 2023 में करेक्शन कैसे करें ?

1. सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा।
2. अब होमपेज पर उपलब्ध “लॉगिन” सेक्शन पर जाएं।
3. होम पेज पर लिंक पर अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करें।
4. अब मांगी गई डिटेल्स से पहले रजिस्ट्रेशन कर लें।
5. यहां आवश्यक करेक्शन करने के बाद र फीस जमा करें।
6. भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।

यह भी पढ़ें

CBSE: स्टूडेंट्स सिक्योरिटी पिन स्कूल से लेकर ऐसे एक्टिव करें अपना डिजिलॉकर अकाउंट

Home / New Delhi / SSC CGL 2023: एसएससी सीजीएल फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट्स के लिए जरुरी सूचना, देखें यहां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो