20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑपरेशन सिंदूर के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के नामों पर मचा घमासान

भाजपा ने कांग्रेस से गौरव गोगोई और नसीर हुसैन के भेजे नामों पर जताई आपत्ति कांग्रेस ने कहा- भाजपा के पास प्रतिभावान नेताओं की कमी, इसलिए थरूर जैसे नेताओं की पड़ रही जरूरत

2 min read
Google source verification
Operation Sindoor

नवनीत मिश्र

नई दिल्ली। पाकिस्तान को बेनकाब करने और ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों को दुनिया को बताने के लिए विदेश दौरे के लिए तैयार हो रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के नामों पर घमासान मच गया है। केंद्र सरकार ने कांग्रेस से चार नाम मांगे तो पार्टी ने शशि थरूर का नाम ही नहीं भेजा। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश की आवाज को मुखरता से उठाने वाले शशि थरूर के नाम को सरकार ने खुद ही कांग्रेस कोटे से शामिल कर दिया तो पार्टी ने आपत्ति जताई। केरल कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा में प्रतिभावान नेता ही नहींहैं, इसलिए उसे अपनी सरकार का पक्ष रखने के लिए शशि थरूर जैसे कांग्रेस नेताओं की जरूरत पड़ रही है। भाजपा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग भारत के लिए बोलते हैं उनसे राहुल गांधी नफरत क्यों करते हैं?

दरअसल, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के अनुरोध पर कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई, राज्यसभा सांसद डॉ. सैयद नसीर हुसैन और लोकसभा सांसद राजा बरार के नाम भेजे। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गौरव गोगोई के नाम पर आपत्ति जताई। उन्होंने एक्स पर जारी पोस्ट में कहाकि “लिस्ट में नामित सांसदों में से एक (असम से) ने पाकिस्तान में अपने लंबे प्रवास से इनकार नहीं किया है - कथित तौर पर दो सप्ताह तक - और विश्वसनीय दस्तावेजों से पता चलता है कि उनकी पत्नी भारत में काम करते हुए पाकिस्तान स्थित एक एनजीओ से वेतन ले रही थीं।” हिमंत पूर्व में गौरव गोगोई पर 15 दिनों तक पत्नी के साथ पाकिस्तान में रहने का आरोप लगा चुके हैं।

असम के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी से अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में और दलगत राजनीति से परे, इस व्यक्ति को ऐसे संवेदनशील और रणनीतिक कार्य में शामिल न करें।” उधर, भाजपा आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने राज्यसभा सांसद नसीर हुसैन के नाम पर विरोध जताया। उन्होंने एक्स पर लिखा, भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले दल में शामिल करने के लिए कांग्रेस ने सैयद नसीर हुसैन का नाम सुझाया, यह वाकई चौंकाने वाला है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह उनके समर्थक ही थे, जिन्होंने राज्यसभा में उनकी जीत का जश्न मनाते हुए कर्नाटक विधानसभा के अंदर पाकिस्तान के जिंदाबार के नारे लगाए थे। बेंगुलुरु पुलिस ने साक्ष्य और गवाही के आधार पर इस घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।

क्या बोले जयराम रमेश

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर कहा, "कल सुबह संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता से बात की। कांग्रेस से पाकिस्तान से आतंकवाद पर भारत के रुख को स्पष्ट करने के लिए विदेश भेजे जाने वाले प्रतिनिधिमंडल के लिए 4 सांसदों के नाम प्रस्तुत करने को कहा गया। कल 16 मई को दोपहर तक लोकसभा में विपक्ष के नेता ने संसदीय कार्य मंत्री को पत्र लिखकर कांग्रेस की ओर से वो नाम दिए- पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई, राज्यसभा सांसद डॉ. सैयद नसीर हुसैन और लोकसभा सांसद राजा बरार।”

सात प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व करेंगे ये सांसद

1) शशि थरूर- कांग्रेस

2) रविशंकर प्रसाद- भाजपा

3) संजय कुमार झा- जदयू

4) बैजयंत पांडा- भाजपा

5) कनिमोझी करुणानिधि- डीएमके

6) सुप्रिया सुले - एनसीपी

7) श्रीकांत एकनाथ शिंदे- शिव सेना