
पूर्वी दिल्ली में भी बुराड़ी जैसा हादसा, एक ही परिवार की तीन बच्चियों की संदिग्ध हालात में मौत
नई दिल्ली। बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों की संदिग्ध हालात में हुई मौत की जांच अभी चल ही रही है कि पूर्वी दिल्ली में ही एक और बड़ा मामला सामने आया है। यहां के मंडावली इलाके में मंगलवार को एक ही परिवार की तीन बच्चियों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। तीनों बच्चियों को बेहोशी की हालत में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान शिखा, मानसी और पारुल के रूप में हुई है।
अब तक परिजनों को नहीं सौंपे गए शव
बुराड़ी में 11 मौत के मामले ने पूरे देश के हिला कर रख दिया था, एक ही परिवार के एक साथ 11 सदस्यों की मौत किसी की भी समझ से परे थी। लेकिन इस हादसे के एक महीना पूरे होने से पहले ही पूर्वी दिल्ली में फिर एक ही परिवार की तीन बच्चियों ने की एक साथ मौत के मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। खास बात यह है कि पुलिस ने मंगलवार शाम को शवों का पोस्टमॉर्टम भी करवा लिया...लेकिन इसके बाद भी शव परिजनों को नहीं सौंपे गए हैं।
शर्मसार हो रहे रिश्ते: तीन राज्यों में दुष्कर्म की घटनाओं में शामिल रिश्तेदार और पड़ोसी
पुलिस के मुताबिक मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली वीणा देवी अपने परिवार के साथ मंडावली गांव स्थित इकबाल का गैराज मदरसे की गली में किराए पर रहती है। वीणा का पति मंगल रिक्शा चलाकर अपनी आजीविका चलाता है। हादसे वाले दिन भी वह काम के सिलसिले में कहकर घर से बाहर निकला।
घर में तीनों बच्चियां अपनी मां के साथ ही थीं, अचानक तीनों बच्चियों को उल्टी-दस्त होने पर मां वीणा उन्हें रिक्शे से लेकर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचीं। इस बीच बच्चियां बेहोश हो गई थीं। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने तीनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया।
पिता पर पड़ोसियों को शक
बच्चियों की यूं हुई अचानक मौत के मामले में उनके पिता मंगल पर ही शक की सुई घूम रही है। दरअसल घर से निकलने से पहले मंगल ये कहकर गया था कि वो काम की तलाश में जा रहा है, लेकिन देर रात तक लौटा ही नहीं। ऐसे में पड़ोस में रहने वालों लोगों का मानना है कि मंगल ने ही बच्चों को कोई जहरीला पदार्थ खिलाया होगा।
बुराड़ी केसः नहीं रहा भाटिया परिवार का सबसे वफादार सदस्य, हार्ट अटैक से हुई मौत
ये हो सकता है कारण
मंगल के अपनी बच्चियों को जहर देकर मारने के पीछे गरीबी बड़ा कारण हो सकता है। हो सकता है गरीबी के चलते मंगल अपनी तीन बच्चियों की परवरिश करने में असमर्थ हो ऐसे में उसने ये कदम उठाया हो, हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जाच में बच्चियों के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। बच्चियों की मौत उल्टी-दस्त से हुई या उनकी मौत का कोई और कारण है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा।
Published on:
25 Jul 2018 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
