30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा की प्राक्कलन समिति में राजस्थान के तीन सांसद निर्वाचित

- स्पीकर बिरला जायसलवाल को बनाया अध्यक्ष, समिति में एक पद रिक्त- चौधरी, निहाल व राठौड़ चुने गए समिति के सदस्य

less than 1 minute read
Google source verification
लोकसभा की प्राक्कलन समिति में राजस्थान के तीन सांसद निर्वाचित

लोकसभा की प्राक्कलन समिति में राजस्थान के तीन सांसद निर्वाचित

नई दिल्ली। लोकसभा की प्राक्कलन समिति में राजस्थान के तीन सांसद निर्वाचित हुए है। इनमें पाली के पीपी चौधरी, श्रीगंगानगर के निहालचंद चौहान और जयपुर (ग्रामीण) के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ शामिल हैं। समिति के अध्यक्ष रहे गिरीश भालचंद्र बापट के गत 29 मार्च को देहांत के बाद 30 सदस्यीय समिति में एक पद रिक्त है।

लोकसभा सचिवालय के अनुसार वर्ष 2023-24 के लिए प्राक्कलन समिति के सदस्य के रूप में काम करने के लिएए 29 सदस्य विधिवत रूप से निर्वाचित किए गए हैं। निर्वाचन के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने डॉ. संजय जायसवाल को समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया है।

ये चुने गए सदस्य

समिति में कुंवर दानिश अली, कल्याण बनर्जी, सुदर्शन भगत, पीपी चौधरी, निहालचंद चौहान, शईकीया दिलीप, हरीश द्विवेदी, पार्वतागौड़ा चंदनगौड़ा गद्दीगौदर, भावना गवली पाटिल, डॉ. संजय जायसवाल, धर्मेंद्र कुमार कश्यप, श्रीनिवास केसीनेनी, मोहनभाई कुंडारिया, दयानिधि मारन, पिनाकी मिश्रा, के. मुरलीधरन व जुएल ओराम सदस्य निर्वाचित हुए हैं। इनके अलावा एसएस पलानीमणिक्कम, कमलेश पासवान, केसी पटेल, कर्नल राज्यवर्धनसिंह राठौड़, अशोक कुमार रावत, मुंगुटा श्रीनिवासुलू रेड्डी, राजीव प्रताप रूड़ी, फ्रांसिस्को कोस्मे सर्दिन्हा, जुगल किशोर शर्मा, प्रताप सिम्हा, परवेश साहिब सिंह व संगीता कुमारी सिंहदेव भी प्राक्कलन समिति की सदस्य निर्वाचित हुई है।


बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग