दिल्ली सरकार के दो नए मंत्री विधायक आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। दोनों नेताओं ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद मंत्री पद की शपथ ली है। दोनों ही नेताओं को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मंत्री पद की शपथ दिलाई।
दिल्ली सरकार के अनुसार कैबिनेट मंत्री आतिशी को शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, बिजली और पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई और कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य, शहरी विकास, जल और औद्योगिक विभाग की जिम्मेदारी दी गई। वहीं, शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने नए मंत्री के तौर पर शपथ ली है। मैं उन दोनों को बधाई देता हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि जिस तरह से मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन खूब मन लगाकर दिल्ली के लिए अच्छा काम कर रहे थे, उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए सौरभ भारद्वाज और आतिशी भी अच्छा काम करेंगे।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री आतिशी ने भाजपा की केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे भगवान श्रीराम को वनवास होने पर उनके छोटे भाई भरत ने उनकी खड़ाऊ को रखकर 14 साल तक शासन किया था। उसी तरह जब तक सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया झूठे मामलों से छूट कर बाहर नहीं आते हैं, तब तक हम उनकी जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं, कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार के शिक्षा-स्वास्थ्य और जल विभाग में बड़े फ्लैगशिप प्रोग्राम चल रहे हैं। हमारी कोशिश है कि इसमें ज्यादा से ज्यादा काम हो।
भाजपा की केंद्र सरकार पर साधा निशाना
शपथ ग्रहण समारोह के बाद मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भाजपा की केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कुछ महीने से जिस तरह से केंद्र सरकार हमले कर रही है और दिल्ली वालों के काम को धीमा करने की कोशिश की गई है, उन कामों को हम तेजी से करेंगे। सौरभ भारद्वाज ने एलजी कार्यालय में लंबित दिल्ली सरकार की फाइलों के संबंध में कहा कि हम लोग एलजी से निवेदन ही कर सकते हैं कि वो हमें और दिल्ली वालों को काम करने दें। केंद्र सरकार दिल्ली के काम को रोकने की हर मुमकिन कोशिश करेगी। पिछली बार दिल्लीवालों में हमें दोबारा इसलिए मौका दिया क्योंकि वो लोग काम रोकते रहे और हम लोग काम करते रहे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब-जब कोई सरकार काम रोकने की कोशिश करती है, तो जनता को भी यह बात समझ में आती है। इन विपरित परिस्थितियों के बावजूद हम लोग अच्छा काम करते हैं, तो दिल्ली की जनता का आशीर्वाद हमें अवश्य मिलेगा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कहा कि केंद्र सरकार हम पर बहुत हमलावर है। जिस तरीके के हमले केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी के उपर कर रही है, उस तरीके के हमले किसी भी विपक्षी पार्टी के उपर कभी नहीं देखे गए और न कभी सुने गए कि उसके दो सबसे बड़े नेताओं को जेल में डाल दिया गया हो। परिस्थितियां बहुत अच्छी नहीं है, लेकिन पहले की तरह इस बार भी हम दिल्ली वालों के लिए अच्छा काम करेंगे।
पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ दिल्ली की जनता के लिए करेंगे काम : आतिशी
कैबिनेट मंत्री आतिशी ने भाजपा की केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के दो मंत्रियों सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को झूठे मामले और झूठे आरोपों में जेल में डाल दिया है। ये दोनों लोगों आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। चूंकि दिल्ली की जनता के काम भी करने जरूरी हैं। इसलिए जब तक सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया इन झूठे आरोपों से रिहा होकर बाहर नहीं आ जाते हैं, तब तक के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुझे और सौरभ भारद्वाज को दिल्ली के लोगों की सेवा करने की जिम्मेदारी दी है। तब तक हम पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ दिल्ली की जनता के लिए काम करेंगे।