
य़ूजीसी चेयरमैन प्रो एम.जगदीश कुमार ने दी जानकारी, एनईपी 2020 की दूसरी वर्षगांठ पर लॉन्च होंगे यूजी-पीजी डिजिटल कोर्स।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की तरफ से शुक्रवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट डिजिटल कोर्स को शुरू करेगा। यूजीसी के अध्यक्ष प्रो एम.जगदीश कुमार ने कहा कि इस कोर्स के शुरू होने से लाखों ग्रामीण छात्रों को फायदा होगा। यूजीसी की तरफ से सभी को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसके जरिए यूजीसी द्वारा डिजिटल के माध्यम से छात्रों को अंग्रेजी समेत अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में बेहतर शिक्षा व्यवस्था को प्रदान करने का काम किया जा रहा है।
25 डिजिटल कोर्स होंगे लॉन्च, छात्रों को होगा फायदा
छात्रों को इस व्यवस्था के अनुरूप शिक्षा प्रदान करने के लिए यूजीसी ने केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री (एमईआईटीवाई) के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी की सहयोग से यूजीसी के ई-रिसोर्स और मंत्रालय के कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) और स्पेशल पर्पज व्हीकल (एसपीवी) सेंटर से छात्रों को लाभ मिलेगा। इन ढाई लाख केंद्रों से ग्राम पंचायत जुड़ी हैं। वहीं, यह दोनों केंद्रों की देश भर में संख्या 5 लाख है। इसका फायदा बहुत से छात्रों को भी मिलने की उम्मीद है। इनमें अंग्रेजी समेत क्षेत्रीय भाषाओं में अकाडमिक राइटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कॉरपोरेट लॉ, साइबर सिक्युरिटी, कॉरपोरेट टैक्स प्लानिंग, सिटी एंड मेट्रोपॉलिटन प्लानिंग, बॉयोमॉलिक्यूल्स - स्ट्रक्चर फंक्शन इन हेल्थ एंड डिजिज, बॉयोस्टेटिक्सटिक्स एंड मैथेमेटिकल बॉयोलॉजी, कॉम्युनिकेशन टेक्नोलॉजिस इन एजुकेशन, डिजिटल लाइब्रेरी, डायरेक्ट टेक्स-लॉ एंड प्रैक्टिस, एर्ली चाइल्ड केयर एंड एजुकेशन, फूड माइक्रोबॉयोलॉजी एंड फूड सेफ्टी, फंक्शनल फूड्स एंड नॉट्रेसिकल्स, इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी राइट्स समेत 25 कोर्स छात्रों को पढ़ने को मिलेंगे।
यूजीसी पोर्टल पर बिना चार्ज के पढ़ सकेंगे छात्र
यूजीसी चेयरमैन प्रो एम.जगदीश कुमार ने बताया कि यूजीसी के पोर्टल पर यह डिजिटल कोर्स पढ़ने के लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगेगा। सभी कोर्स फ्री में पढ़े जा सकेंगे। सीएससी और एसवीपी की सेवाओं व इंफ्रास्ट्रक्चर को लेने के लिए छात्रों को 20 रुपये प्रति दिन और 500 रुपये प्रति महिना देना होगा। यह सरकारी प्रोजेक्ट आयुष्मान भारत योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, ई-श्रम, पैन कार्ड, प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना (पीएमएसवाईएम) जैसों की तरह ही है।
Published on:
28 Jul 2022 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
