10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई दिल्ली

US Presidential Elections : इस मेगा स्टेज पर जब हुई हंसी ठिठोली और मिल बैठे चार यार ,देखिए वीडियो बार—बार

American Presidential Elections : डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से प्रेसीडेंट जो—बाइडन-हैरिस अभियान के तहत न्यूयॉर्क शहर के रेडियो सिटी म्यूजिक हॉल में आयोजित डेमोक्रेटस प्रेसीडेंट स्पेशल मेगा फंड रेजिंग ईवंट में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से दो पूर्व राष्ट्रपतियों बराक ओबामा और बिल क्लिंटन और वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन ने शोखी और चुहल के साथ बातें कीं और सवालोें के जवाब दिए। डेमोक्रेटिक पार्टी के डिप्टी नेशनल फाइनेंस चेयर अजय भुटोरिया ने बताया कि मिंडी कलिंग क्वीन लतीफा, लिज़ो, बेन प्लैट, सिंथिया एरिवो और ली मिशेल शामिल हुईं। प्रथम महिला जिल बाइडन ने शाम की शुरुआत की और तीन राष्ट्रपतियों के साथ आरामकुर्सी पर बातचीत का मुख्य कार्यक्रम रोचक रहा।

Google source verification