
Aadhar Card
Aadhar Card: अगर आप मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में रहते हैं तो आप फ्री में बच्चे का आधार कार्ड बनवा सकते हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) बच्चों के लिए भी आधार कार्ड जारी करता है जिसे बाल आधार के नाम से जाना जाता है। यह नवजात शिशु का भी बनवाया जा सकता है।
होशंगाबाद रोड स्थित ऑशिमा मॉल के फर्स्ट फ्लोर में आधार सेवा केंद्र है। यहां पर जाकर आप आधार कार्ड बनवा सकते हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए बाल आधार कार्ड जारी किया जाता है जो नीले रंग का होता है। 5 वर्ष से 15 वर्ष के बीच के नाबालिगों के लिए, वयस्कों के समान ही आधार कार्ड होता है। बता दें कि ये पूरी तरह से फ्री में बनता है।
Indian Railway: वेटिंग टिकट पर यात्रा बंद, पकड़े गए तो… ट्रेन से उतार देगा टीटीई
5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए आधार कार्ड के लिए कोई बायोमेट्रिक नहीं लिया जाता है। इसके लिए केवल बच्चे की तस्वीर ली जाती है। माता-पिता में से किसी एक का आधार देना अनिवार्य है। जब बच्चा पांच साल का हो जाता है, तो उसे अंगुलियों और आइरिस स्कैन का बायोमेट्रिक डेटा देना होता है, प्रक्रिया के दौरान फोटो भी ली जाती है।
ऊपर बताई गई किसी भी सेवा के लिए कोई शुल्क जरूरी नहीं है। बच्चे का आधार बनवाने के लिए आधार केंद्र ही जाना होता है। ऑनलाइन इसे नहीं बनवाया जा सकता।
Published on:
14 Jul 2024 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
