इंदौर। पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को ऑपरेशन सिंदूर चलाकर भारत ने ध्वस्त कर दिया। देर रात को हुए सर्जिकल स्ट्राइक की खबर जैसे ही शहर को लगी वैसे ही चेहरे खिले हुए थे और देशभक्ति का जज्बा सिर चढ़कर बोल रहा था। शहर में कई जगहों पर जश्न मनाया कर लोगों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।
ब्लैक आउट में रोकी बारात
बुधवार को विद्या नगर में रहने वाले नमेश सोलंकी की बारात कनाडिया रोड के शगुन गार्डन से शुरू हुई थी। कुछ दूर चलने के बाद जैसे ही 7.30 बजे सायरन बजा वैसे ही बारात को रोक दिया गया। बैंड के साथ चलने वाली लाइट को भी बंद करा दिया गया। दूल्हे के दोस्त नमन द्विवेदी ने बताया कि 12 मिनट तक बारात वहीं खड़ी रही। बाद में जब सायरन बजा तो लाइट शुरू कर बैंड बजना शुरू हुआ। लौटकर बारात फिर से गार्डन पर पहुंची।