
(Astro Tips To Get Government Job) इन दिनों मध्यप्रदेश सरकार ने बंपर सरकारी भर्तियां निकाली हैं। आपने भी इस भर्ती के लिए विभिन्न पदों पर आवेदन किया है, तो अब यह लेख जरूर पढ़ लें। यहां पत्रिका.कॉम आपको बता रहा है कि पढ़ाई करने के साथ ही कुछ उपाय करके आप अपनी सरकारी नौकरी पक्की कर सकते हैं। (Astro Tips To Get Government Job) इस लेख में ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा आपको बता रहे हैं सूर्य देव को खुश करने के उपाय, जिनसे सूर्य देव की कृपा आप पर बरसगी और आपके सरकारी नौकरी के मार्ग प्रशस्त होंगे।
(Astro Tips To Get Government Job) धार्मिक शास्त्रों के अनुसार सूर्यदेव की साधना का अक्षय फल मिलता है। सच्चे मन से की गई साधना से प्रसन्न होकर सूर्य देव अपने भक्तों को सुख-समृद्धि, मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा, सरकारी नौकरी एवं अच्छी सेहत का आशीर्वाद प्रदान करते हैं। यहां जानें सरकारी नौकरी के उपाय...
रविवार के दिन इस रंग के कपड़े पहनें (Astro Tips To Get Government Job)
सूर्य देव का रंग लाल है। चूंकि रविवार सूर्य भगवान को समर्पित दिन माना जाता है। इसलिए इस दिन आप लाल रंग के कपड़े पहनें। ऐसा करने पर सूर्यदेव की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी।
रविवार के दिन करें गुड़ का दान (Astro Tips To Get Government Job)
सूर्य देव को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए रविवार के दिन गुड़ का दान करना शुभ माना गया है। साथ ही इस दिन दान करने का विशेष महत्व होता है। आप अपनी इच्छानुसार दान कर सकते हैं।
सूर्यदेव की आराधना (Astro Tips To Get Government Job)
यदि आपको सरकारी नौकरी के साथ धन, वैभव और यश भी चाहिए, तो प्रत्येक रविवार के दिन सूर्य देव की आराधना जरूर करें। इस दिन भगवान सूर्य की विधि-विधान से पूजा करने से आपके जीवन की हर बाधा दूर हो जाती है और सरकारी नौकरी के योग बनते हैं। आपको कारोबार में हर हाल में सफलता मिलती है।
सूर्य भगवान को जल चढ़ाएं (Astro Tips To Get Government Job)
शास्त्रों के मुताबिक अनुसार, प्रत्येक रविवार के दिन सूर्य देव को जल चढ़ाना चाहिए। ये उपाय सिर्फ रविवार नहीं, बल्कि नियमित रूप से करना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जल चढ़ाने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं।
सूर्य के इस मंत्र से पूरी होगी मनोकामना (Astro Tips To Get Government Job)
मान्यता है कि सूर्य की साधना में मंत्रों का जाप से मनोकामनाएं जल्द पूरी होती हैं। सुख-समृद्धि, अच्छी सेहत और सरकारी नौकरी पाने के लिए सूर्य देव के मंत्र बेहद कारगर माने गए हैं। ये मंत्र आपके भीतर एक नई ऊर्जा का संचार पैदा करते हैं...
'एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते।
अनुकम्पय मां भक्त्या गृहणाध्र्य दिवाकर।।
ऊं घृणि सूर्याय नम:।।
ऊं ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पतेए अनुकंपयेमां भक्त्याए गृहाणार्घय दिवाकररू।।
ऊं ह्रीं घृणि: सूर्य आदित्य: क्लीं ?।।'
Updated on:
23 Jan 2023 02:41 pm
Published on:
23 Jan 2023 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
