24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

बारिश में पर्यटकों के बीच भड़क रहा……भड़क जलप्रपात……

भीलवाड़ा जिले  में हो रही अच्छी बारिश से बिजौलियां से 12 किलोमीटर दूर बूंदी रोड  पर भडक झरना  पूरे वेग से बह रहा है। आसपास के पर्यटक काफी संख्या में पिकनिक मनाने पहुंच रहे है।

Google source verification

भीलवाड़ा। जिले  में हो रही अच्छी बारिश से बिजौलियां से 12 किलोमीटर दूर बूंदी रोड  पर भडक झरना  पूरे वेग से बह रहा है। आसपास के पर्यटक काफी संख्या में पिकनिक मनाने पहुंच रहे है। सोशल मीडिया पर भडक झरना वायरल होने से काफी संख्या में राज्‍यभर से पर्यटक यहां पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं और यहां की हरियाली और प्राकृतिक छटा देकर मंत्र मुगध हो रहे है। इसी प्रकार लाड़पुरा के निकट मेनाल जलप्रपात पर भी रविवार को पर्यटकों का हजूम नजर आया। यहां भी लोग पिकनिक मनाने के लिए प्रदेश के वि​भिन्न हिस्सों से पहुंचे है।