29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा ने विकास में न जाति पूछी न धर्म- भजनलाल

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सोच व विचारधारा देश के विकास में सहभागिता निभाना है। पार्टी ने सदैव समान भाव से सभी वर्गों के लिए विकास योजनाएं बनाई है। इसके लिए किसी की भी जाति या धर्म नहीं पूछा। यही पार्टी की संस्क़ृति व विचार है।

3 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Apr 22, 2024

मुख्यमंत्री शर्मा अजमेर मेंगुर्जर समाज के सामाजिक संवाद कार्यक्रम में हुए शामिल

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सोच व विचारधारा देश के विकास में सहभागिता निभाना है। पार्टी ने सदैव समान भाव से सभी वर्गों के लिए विकास योजनाएं बनाई है। इसके लिए किसी की भी जाति या धर्म नहीं पूछा। यही पार्टी की संस्क़ृति व विचार है।

मुख्यमंत्री शर्मा सोमवार को अजमेर के मेडिकल कॉलेज परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में गुर्जर समाज की ओर से आयोजित सामाजिक संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने भाषण का आगाज देवनारायण भगवान के जयकारे के साथ किया।

सुबह की चाय आप पिलाते हैं..

झालावाड़-बारां लोकसभा सीट : 35 सालों से नहीं जीती कांग्रेस, इस बार के समीकरण क्या हैं; जानें

मुख्यमंत्री शर्मा ने अपने 20 मिनट के भाषण में कहा कि गुर्जर समाज किसान के रूप में खेती कर अन्न की पूर्ति करता है वहीं पशुधन के रूप में गौसेवा कर दूध वितरित करता है। उन्होंने कहा कि सुबह की चाय आप पिलाते हैं। उन्होंने कहा कि देश के विकास से अर्थ व्यवस्था में बदलाव आए लेकिन गुर्जर समाज ने गौपालन व खेती कर पशुधन को बचाए रखा।

भाजपा ने जो वादा किया उसे पूरा किया

भाजपा सरकार की सरकारें जब भी आई, गुर्जर समाज को सम्मान दिया गया। कांग्रेस व दूसरे दलों ने लुभावने नारे व झूठी घोषणाएं की लेकिन भाजपा ने जो वादा किया उसे पूरा कर दिखाया। भाजपा ने सदैव सबका साथ सबका विकास नारे को साकार किया।

योजनाओं को गिनाया

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने आचार संहिता लगने से पूर्व 90 दिन की अल्प अवधि में 45 प्रतिशत वादे पूरे किए। विधायकों को 8 करोड़ रुपए विकास कार्यों के लिए तत्काल दिए। सरकार के गठन के 15 दिन में 73 लाख महिलाओं को 400 रुपए में गैस सिलैंडर मुहैया कराए गए। उन्होंने किसान निधि, एमएसपी, समााजिक सुरक्षा पेंशन व जनप्रतिनिधियों के भत्तों में बढ़ोतरी गिनाई। अन्न पूर्णा, पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के समय से क्रेडिट कार्ड के जरिए किसानों की सम्मान निधि की शुरूआत, गांवों में सड़क योजनाएं, 80 करोड़ लोगों को खाद्य सुरक्षा, अन्नपूर्णा योजना आदि की उपलिब्धयां गिनाईं। उन्होंने पेट्रोल डीजल की दरों को कम करने की भी बात कही।

विरोधी कहते हैं दिल्ली जाता है ...

शर्मा ने कहा कि विरोधी दल कहते हैं कि यह मुख्यमंत्री अक्सर दिल्ली जाता है। लेकिन वहां जाता हूं तो कुछ लेकर आता हूं। कांग्रेस के पास है क्या ?, उन्होंने कहा कि ईआरसीपी के लिए नेतागिरी कर रहे अशोक गहलोत, मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ व राजस्थान सरकार के बीच पानी नहीं देने व कमलनाथ की ओर से मुकदमा करने की जानकारी दी। एमपी में जब भाजपा सरकार आई मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुकदमा वापस ले लिया और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ईआरसीपी का मुद्दा हल हो गया। कांग्रेस सरकार में 40 साल से हरियाणा में यमुना से पानी लाने के लिए क्या किया। एक लोटा तो पानी ला नहीं सके।

गुर्जर समाज को भावनात्मक रूप से भी जोड़ने का प्रयास

अपने उदबोधन में शर्मा ने कई बार भगवान देवनारायण का नाम लिया। वहीं लोक देवता देवनारायण को कमल के फूल से प्रकट होने तथा देवनारायण मंदिर में पीएम मोदी के आने सहित कई बातों के साथ गुर्जर समाज के लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ने का भी प्रयास किया। उन्होंने कहा कि बाहर से नेताओं को नहीं लाएं वरन अपने बेटे पर विश्वास करना सीखें। उन्होंने कहा कि समाज के या किसी भी व्यक्ति को कोई कार्य होगा तो उसे निराश नहीं होने दिया जाएगा।

कमल के बटन को ऐसे दबाएं कि आवाज दिल्ली तक जाए

उन्होंने कहा कि आगामी 26 अप्रेल को होने वाले मतदान में कमल का बटन दबाकर दिल्ली तक आवाज पहुंचाएं। उन्होंने सभी को मतदान करने व मतदान के लिए प्रेरित करने की बात कही।

--------------------------------

मंचासीन रहे

गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढ़म, विधायक अनिता भदेल, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश बढ़ाना, महापौर ब्रजलता हाड़ा, उपमहापौर नीरज जैन, पूर्व महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, धर्मेश जैन मंच पर रहे। संचालन संपत सांखला ने किया।