20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुंडली में इन ग्रहों की कमजोर स्थिति करवा देती है ब्रेकअप, इन ज्योतिषीय उपायों से फिर संवर जाएगा रिश्ता

ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा कहते हैं कि आजकल दुनिया भर में देखें तो हर व्यक्ति अपने काम में व्यस्त है, उसे अपने किसी भी रिश्ते को संभालने या संवारने का समय ही नहीं है। रिश्तों में दरार आने का यह एक बड़ा कारण बन गया है। लेकिन कुंडली में मौजूद ग्रहों की स्थिति से यदि रिश्ते बिगड़ या टूट रहे हैं, तो ज्योतिष में इसके उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को करके रिश्तों को टूटने से बचाया जा सकता है। पत्रिका.कॉम में जानें ब्रेकअप से बचने के ये आसान और कारगर उपाय...

2 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Jan 30, 2023

breakup_se_bachne_ke_jyotishiya_upay.jpg

कई बार आपकी जिंदगी की कुछ छोटी-छोटी बातें ऐसी होती हैं, जो आपकी रिलेशनशिप को ब्रेकअप तक ले जाती हैं। हालांकि आप इस ब्रेकअप के लिए खुद को या पार्टनर को दोष देते हैं, लेकिन वास्तव में ऐसा जरूरी नहीं कि हर बार आप या आपका पार्टनर ही गलत हो, कई बार आपकी कुंडली में मौजूद ग्रहों की स्थिति भी रिश्तों में दरार का कारण बन जाती है। ऐसे में इस स्थिति से निपटने के लिए ज्योतिषीय उपाय ही आपके लिए कारगर साबित हो सकते हैं।

ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा कहते हैं कि आजकल दुनिया भर में देखें तो हर व्यक्ति अपने काम में व्यस्त है, उसे अपने किसी भी रिश्ते को संभालने या संवारने का समय ही नहीं है। रिश्तों में दरार आने का यह एक बड़ा कारण बन गया है। लेकिन कुंडली में मौजूद ग्रहों की स्थिति से यदि रिश्ते बिगड़ या टूट रहे हैं, तो ज्योतिष में इसके उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को करके रिश्तों को टूटने से बचाया जा सकता है। पत्रिका.कॉम में जानें ब्रेकअप से बचने के ये आसान और कारगर उपाय...

ये भी पढ़ें: Magh Purnima2023: माघ पूर्णिमा पर बन रहे दुर्लभ योग में करें ये उपाय, धन से लेकर संतान तक की समस्या हो जाएगी दूर
ये भी पढ़ें:Vastu Tips for Home : घर के मुख्य दरवाजे पर करें पानी के ये उपाय, घर में रहेगी खुशहाली, विराजेंगी मां लक्ष्मी

दरअसल कुंडली में कुछ ग्रहों का गोचर, प्यार और रिश्ते के खत्म होने का कारण बन सकता है। ब्रेकअप को प्रभावित करने वाले अशुभ ग्रह, राहु, और सूर्य भी रिलेशनशिप को प्रभावित करने वाले ग्रह हो सकते हैं। इसके अलावा ब्रेकअप का एक कारण मंगल दोष भी हो सकता है। शुक्रके साथ शनि की युति भी संबंध टूटने का कारण बन सकती है। वैसे तो प्यार में सफलता के लिए शुक्र जिम्मेदार हो सकता है, लेकिन अगर आपकी कुंडली में शुक्र कमजोर है, तो यह भी ब्रेकअप का कारण भी हो सकते हैं। कुंडली में यदि राहु और केतु 5वें भाव के स्वामी को प्रभावित करते हैं, तो भी रिश्ते गलत तरीके से टूटते हैं। किसी भी जातक की कुंडली में 7वां भाव विवाह से संबंधित होता है, लेकिन यदि 7वें भाव में मंगल, शनि, राहु और केतु कमजोर हैं तो वे मैरिड लाइफ में संघर्ष पैदा करते हैं।
ज्योतिष में चंद्रमा को भावनाओं और विचारों के शासक के रूप में माना जाता है। यदि कुंडली में राहु, केतु और चंद्रमा जैसे ग्रह एक साथ आ जाएं, तो यह संबंध टूटने का कारण बन सकते हैं। इसके अलावा अगर कुंडली में चंद्रमा छठवें, आठवें और बारहवें भाव में कमजोर है, तो भी आपके प्रेम संबंध खत्म हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: गौतम बुद्ध ने बताए बेचैन मन को शांत करने के तरीके, इन 6 चरणों को समझें तो आपके बस में होगा मन

ये भी पढ़ें:Magh Purnima 2023 : माघ पूर्णिमा पर चमक जाएगी इनकी किस्मत, इन चार राशियों को मां लक्ष्मी स्वयं देंगी आशीर्वाद

यहां जानें रिश्ते संवारने के उपाय
ज्योतिष शास्त्र में कमजोर ग्रहों के प्रभाव को कम करने के लिए कई समस्याओं के उपाय दिए गए हैं। यहां पढ़ें उपाय...

- शुक्रवार के दिन लव कपल्स एक दूसरे को सफेद फूल या मिठाई भेंट कर सकते हैं।
- लव स्टोन या पेंडेंट भी पहन सकते हैं। यह भी काफी मददगार साबित होता है।
- आप कुंडली के अनुसार पांचवें भाव को प्रभावित करने वाले रत्न भी पहन सकते हैं। हालांकि यह ग्रह की स्थित के अनुसार और किसी एक्सपर्ट की सलाह पर ही पहनें।