-बरसात में सांप अपने बिल से बाहर निकलते हैं और इनके द्वारा काटने की वारदात बढ़ जाती है।
-ज़हरीले सांप के काटने की स्थिति में तुरंत ही अस्पताल जाना चाहिए।
-झाडफ़ूक के चक्कर में समय व्यर्थ न करें। -काटे गए स्थान को ब्लेड से नहीं काटना चाहिए।
सर्पदंश के मामलों में यदि कोई मरीज वेंटीलेटर पर पहुंच जाता है तो उसका बचना मुश्किल होता है, लेकिन पिछले साल मैंने और टीम ने १३ मरीजों का इलाज किया, जिसमें से १० की जान बचाने में सफल रहे थे। सर्पदंश मामलों में झाडफ़ूक से बचना चाहिए।
डॉ. विक्रांत सिंह चौहान, चिकित्सा अधिकारी