
CG Film: रामनवमी (Ram Navami) के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 6 अप्रैल (April) को रायपुर में अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म सुहाग का ट्रेलर लॉन्च किया। सीएम साय ने फिल्म के हीरो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपरस्टार बीजेपी (BJP) एमएलए अनुज शर्मा सहित पूरी टीम को इस मौके पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि लंबे समय बाद छत्तीसगढ़ी सिनेमा (CG Film) में एक पारिवारिक फिल्म दर्शकों के बीच आ रही है, जो परिवार, संस्कृति, परंपरा और रिश्तों की भावनात्मक गहराइयों को अभिव्यक्त करती है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म हमारी पारंपरिक जीवनशैली और मूल्यों को सजीव रूप से प्रस्तुत करती है, जो दर्शकों को न केवल भावनात्मक रूप से जोड़ती है, बल्कि उन्हें अपने सामाजिक परिवेश से भी जोड़ती है।
CG Film: सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ अब पसंदीदा फिल्म डेस्टिनेशन (Film Destination) के रूप में उभर रहा है। यहां लगातार फिल्में और वेब सीरीज़ (Web Series) बन रही हैं। छत्तीसगढ़ सरकार फिल्म निर्माण को प्रोत्साहन देने हेतु कृत संकल्पित है, जिससे इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं को नए अवसर मिल सके। फिल्म सुहाग के हीरो अनुज शर्मा ने मुख्यमंत्री साय को फिल्म की थीम और संदेश के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि फिल्म 18 अप्रैल से प्रदेशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री (CM Vishnu Deo Sai) को फिल्म देखने के लिए आमंत्रित भी किया। फिल्म के निर्माता चंद्रशेखर तिवारी, वत्सला सौरभ शर्मा, सह-निर्माता लोकनाथ दीवान, लेखक व निर्देशक राहुल थवाईत तथा सिद्धांत भी इस मौके पर उपस्थित थे।
बता दें कि फिल्म 'सुहाग - वचन में बंधे मया के कहानी' (Suhaag - Vachan Ma Bandhe Maya Ke Kahani) एक संवेदनशील पारिवारिक कथा है, जिसमें छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेता अनुज शर्मा और अभिनेत्री अनिकृति चौहान पहली बार साथ नज़र आएंगे। अनुज शर्मा का अभिनय इस फिल्म में भी अपनी सहजता, गहराई और भावनात्मक प्रभाव के लिए सराहा जा रहा है। इस अवसर पर रायपुर उत्तर से भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा, छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष मोना सेन (Mona Sen), राज्य समाज कल्याण बोर्ड (Social Welfare Board) की अध्यक्ष शालिनी राजपूत व उपाध्यक्ष चंद्रकांति वर्मा तथा छत्तीसगढ़ राज्य तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार साहू भी उपस्थित थे।
Updated on:
07 Apr 2025 10:57 am
Published on:
06 Apr 2025 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
