3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहरी तंत्र का मुख्यमंत्री ने किया हवाई निरीक्षण, सुनी खेती-किसानी से जुड़ी परेशानी

जिले के एक दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे लखुवाली हैड, सिंचाई पानी, फसल खरीद संबंधी परेशानियां बताई मुख्यमंत्री को, नहरी तंत्र का किया हवाई निरीक्षण

less than 1 minute read
Google source verification
Chief Minister did aerial inspection of canal system, listened to problems related to agriculture and farmers

Chief Minister did aerial inspection of canal system, listened to problems related to agriculture and farmers

हनुमानगढ़. प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को जिले के एक दिवसीय दौरे के दौरान यहां पहुंचे। मुख्यमंत्री ने नहरी तंत्र व उससे सिंचित क्षेत्र का निरीक्षण किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने पंजाब में नहरी क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया। हनुमानगढ़ जिले में इंदिरा गांधी नहर परियोजना के लखुवाली हैड पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान किसानों से जुड़ी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया। लखुवाली हैड पर किसानों व आमजन ने भी मुख्यमंत्री को समस्याएं बताई। इस दौरान जिला कलक्टर कानाराम, एसपी अरशद अली, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता अमरजीत मेहरड़ा, प्रदीप रुस्तगी आदि मौजूद रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री हनुमानगढ़ के सर्किट हाउस में आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए। रास्ते में शाम को करीब साढ़े चार बजे जीडीसी तथा उसके बाद कोहला के पास सहित विभिन्न स्थानों पर भाजपा नेताओं ने उनका अभिनंदन किया।
भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के समक्ष इंदिरा गांधी नहर में चल रहे प्रदूषित पानी तथा सरसों, चना की सरकारी खरीद में देरी का मुद्दा उठाया। बताया कि सरसों व चना की सरकारी खरीद में देरी से किसानों को नुकसान हो रहा है। नहरी तंत्र के रखरखाव के लिए विभाग की तरफ से बजट जारी करने, नहरों पर बेलदारों की नियुक्ति तथा इंदिरा गांधी नहर में आगामी सीजन में बंदी दस मार्च से तीस अप्रेल तक लेने की भी मांग की गई।