30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

सीएम ने की बड़ी घोषणा : इंदौर में बोले डॉ. मोहन यादव, राशि 3 हजार तक बढ़ाएंगे

लाड़ली बहनों को दीपावली से दी जाएगी 1500 किस्त - पार्षद अनवर कादरी (डकैत) पर कार्रवाई के लिए पुलिस को दिया फ्री हैण्ड, जहां मिले पकड़ो, नहीं मिले तो जो मर्जी करिए

Google source verification

इंदौर. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि दीपावली से लाड़ली बहना योजना की राशि 1500 रुपए कर दी जाएगी। इसे बढ़ाते हुए 3 हजार रुपए करेंगे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और युवतियों को फंसाने व धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के लिए फंडिंग करने के आरोपों में घिरे कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत को लेकर कहा कि डकैत हो या डकैत का बाप, कार्रवाई होगी। प्रशासन को उन्होंने फ्री हैंड देने का भी इशारा किया।

गुरुवार दोपहर सीएम अचानक कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। उन्हें अपने प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार बड़वानी में आयोजित विश्व सिकल सेल दिवस के कार्यक्रम में शामिल होना था। मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर से जाना संभव नहीं हो पाया, इसलिए उक्त कार्यक्रम में सीएम कलेक्ट्रेट कार्यालय से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। अंत में उन्होंने मीडिया से बात की।