23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वास्थ्य विभाग की योजनाः बच्चों को मिलेगी विटामिन-ए की खुराक

स्वास्थ्य टीम के आंगनबाड़ी केंद्र व स्वास्थ्य संस्थाओं में 9 माह से 5 वर्ष तक के शत-प्रतिशत बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाने को लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है।

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Feb 25, 2025

Health ; knock campaign

दस्तक अभियान को लेकर स्वास्थ्य टीम और महिला बाल विकास विभाग की टीम के साथ समीक्षा करते कलेक्टर समेत अन्य अधिकारी

स्वास्थ्य टीम के आंगनबाड़ी केंद्र व स्वास्थ्य संस्थाओं में 9 माह से 5 वर्ष तक के शत-प्रतिशत बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाने को लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है। अफसरों ने बैठक कर कहा कि महिला एवं बाल विकास व स्वास्थ्य विभाग की टीम आपसी सामंजस्य बना कर बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य-सुविधाएं दें। पोर्टल पर एंट्री भी की जाना सुनिश्चित करें। एनीमिया बच्चों का नियमित रूप से फॉलोअप किया जाए। उन्होंने कहा कि जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों के पालक दस्तक अभियान में स्वास्थ्य कार्यकर्ता व टीम का सहयोग कर अपने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कराए।

विटामिन ए से बचाव होता

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी जुगतावत ने कहा कि 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक देकर बच्चों की रोग प्रतिरोध क्षमता में वृद्धि होती है। शरीर का संक्रमण, कुपोषण और अन्य बीमारियों से बचाव होता है, वृद्धि में विकास में सहायता करता है, त्वचा और आंखों को स्वस्थ रखता है, रतौंधी से बचाव, एनीमिया नियंत्रण में सहायक, मीजल्स एवं दस्त रोग से होने वाली मृत्यु रोकता है। समुदाय में 5 वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग की जा रही है।

दस्तक अभियान का दूसरा चरण

दस्तक अभियान का द्वितीय चरण 18 फरवरी से 18 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य टीम द्वारा स्वास्थ्य संस्थाओं तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में 9 माह से 5 वर्ष तक को बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जा रही है। इसमें जन्म से 5 वर्ष के बच्चों को स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं। जन्म से 5 वर्ष तक के एनीमिया बच्चों का फॉलोअप कर सेहत की जांच कर रहे हैं। 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की अनुपूरक खुराक जिसमें 9 माह से 1 वर्ष तक के बच्चों को 1 एमएल व 1 से 5 वर्ष तक के बच्चों को 2 एमएल खुराक पिलाई जा रही है।