1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धौलपुर: चालक को लगी झपकी, 100 किमी की रफ्तार से दौड़ रही कार दूसरे वाहन से भिड़ी

बाड़ी सदर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11बी स्थित गांव सुनीपुर के पास शनिवार दोपहर एक अनियंत्रित कार सडक़ किनारे खड़ी बोलेरो से जा भिड़ी। हादसे में कार सवार वृद्ध महिला की मौत हुई है।

3 min read
Google source verification

धौलपुर. बाड़ी अस्पताल में भर्ती घायल।

धौलपुर. बाड़ी सदर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11बी स्थित गांव सुनीपुर के पास शनिवार दोपहर एक अनियंत्रित कार सडक़ किनारे खड़ी बोलेरो से जा भिड़ी। हादसे में कार सवार वृद्ध महिला की मौत हुई है। जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों में से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल धौलपुर रैफर किया है। वहीं, मृतका का शव पुलिस ने बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। घायल पड़ोसी जिले मुरैना के निवासी हैं। पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी है।
जानकारी के अनुसार हादसे में मध्य प्रदेश के मुरैना जिला निवासी 65 वर्षीय विशंभर यादव पुत्र मूंगा राम अपनी 60 वर्षीय पत्नी भगवान देवी और परिवार की महिला गीता (43) पत्नी दिनेश, वैजयंती (60) पत्नी हाकिम को लेकर अपने पुत्र दिनेश यादव के साथ आंगई थाने के पास स्थित सिकर्रा गांव स्थित भैरव बाबा के मंदिर पर शनिवार की जात के करने जा रहे थे। इस दौरान हाइवे पर गांव सुनीपुर के पास सडक़ किनारे खड़ी बोलेरो से कार जा टकराई। हादसा देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। इन्हें हाइवे एंबुलेंस से बाड़ी के सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया। जहां 60 वर्षीय महिला वैजयंती पत्नी हाकिम को चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। जबकि हादसे में घायल महिला गीता और भगवान देवी के साथ दिनेश यादव की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल धौलपुर रैफर कर दिया।

चालक को नींद की झपकी आने की आशंका

घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाड़ी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने घायलों के परिजनों को फोन कर सूचना दी। मृतक महिला वैजयंती पत्नी हाकिम के शव को अस्पताल की मोर्चरी रखवाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच जुटी है। प्रथम दृष्टया कार चालक दिनेश यादव को नींद की झपकी आने पर कार अनियंत्रित होकर दूसरी गाड़ी से भिडऩे की आशंका जताई जा रही है। गनीमत ये रही कि दूसरी गाड़ी में घटना के समय कोई नहीं था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

कृषि उपज के भंडार में लगी आग

राजाखेड़ा उपखण्ड के दिघी गांव में शुक्रवार रात्रि स्टेट हाइवे के किनारे पटरियों पर बनाए कृषि उपज भंडार व कण्डे के बिटौरो में आग लग गई, जो देखते हुए तेजी से फैल गई। रात्रि करीबन दस बजे जब राजाखेड़ा थाने का गश्ती वाहन वहां से निकला तो आग देख नगर पालिका के फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिस पर चालक बच्चन सिंह, फायर कर्मी राजकुमार, कुलदीप सिंह गाड़ी लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। जब तक आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। आग की लपटें लगातार वहां पड़े हुए सूखे ईंधन पहुंचने लगी। दमकल कर्मियों ने मशक्कत के बाद लगी आग पर काबू पाया। आग की सूचना की खबर से ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया और आग को फैलने से रोकने के लिए ग्रामीणों ने भी दमकल कर्मियों को सहयोग किया। जिस पर जाकर आग पर काबू पाया जा सका।

पुराने थाने के खण्डहर के पीछे से जुआ खेलते 5 पकड़े

बाड़ी पुलिस ने कस्बे में पुराने पुलिस थाने के खण्डहर के पीछे जुआ खेलते हुए पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 33 हजार 220 रुपए जुआ रकम बरामद की है। बता दें कि सीओ बाड़ी नरेन्द्र कुमार के सुपरवीजन में लोकल व स्पेशल एक्ट की कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चल रहा है।
थाना प्रभारी शिवलहरी मीना ने बताया कि पुराने थाने के खण्डहनुमा इमारत के पीछे से जुआ खेलते हुए पुलिस ने अजीत कुमार पुत्र रामेश्वरदयाल वैश्य निवासी वरौलापाडा कस्बा बाड़ी, कल्याण सिंह पुत्र केसर सिह अहीर निवासी किला बाड़ी, रामभरत पुत्र रमजी गुर्जर निवासी कुआखेड़ा थाना सदर बाड़ी, बन्टू पुत्र रामगोपाल अहीर निवासी किला बाड़ी, तौफिक खान पुत्र निजामुद्दीन निवासी तुलसीवन रोड बाड़ी को गिरफ्तार किया है।