18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

गाजियाबाद के मुरादनगर में एनकाउंटर, 25 हजार इनामी बदमाश को लगी गोली

गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश अजय उर्फ मोनी को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया।

Ghaziabad Muradnagar Encounter
मुरादनगर एसीपी लिपि नगायच एनकाउंटर के बारे में जानकारी देती हुई। फोटो: IANS

मुरादनगर इलाके में बीते दिनों हुई हत्या में शामिल इनामी बदमाश को पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस को देख बदमाश ने बढ़ाई बाइक की स्पीड

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध बदमाश इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में बैरिकेडिंग कर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक पुलिस चेकिंग पॉइंट की ओर आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रोकने का इशारा किया तो वो तेजी से भागने लगा।

बाइक से गिरते ही पुलिस पर की फायरिंग

पुलिस ने तुरंत उसका पीछा किया। मुरादनगर एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि जब पुलिस टीम पीछा कर रही थी, तब बदमाश की मोटरसाइकिल एक रास्ते में फिसल गई, जिससे वो गिर पड़ा। गिरते ही आरोपी ने पुलिस पर 315 बोर के तमंचे से फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें गोली सीधे बदमाश के पैर में लगी और वो घायल हो गया।

मुरादनगर में हुई हत्या में था शमिल

सीपी लिपि नगायच के मुताबिक, अपराधी अजय उर्फ मोनी मिलक रावली का रहने वाला है। उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ में 18 जून 2025 को मुरादनगर क्षेत्र में हुई हत्या में शामिल होने का गुनाह कबूल लिया है। उस पर थाना मुरादनगर में हत्या का एक मुकदमा दर्ज है और अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: पेड़ से लटका मिला मजदूर का शव, ईंट-भट्ठे पर करता था काम, शादी के तीन महीने बाद उठाया आत्मघाती कदम

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में घायल होने के कारण बदमाश को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। पकड़े गए बदमाश के पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। सीपी लिपि नगायच ने कहा कि उसका प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है, आगे की कार्रवाई कर उसे जल्द ही जेल भेजा जाएगा।