No video available
नगर निगम की टीम शहर के पॉश एरिया बाम्बे बाजार, रेलवे तिराहा, मधुसूदन गली, जलेबी चौक से लक्कड़ बाजार तक की कार्रवाई की। तीस से अधिक दुकानों में सामग्री जब्त की है। घंटाघर पर भेदभाव पूर्ण कार्रवाई से असंतोष
भेदभाव पूर्ण कार्रवाई से कारोबारियों में असंतोष
नगर निगम मार्ग पर अतिक्रमण हटाने फील्ड में पहुंचा। निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई दो सत्र में हुई। दोनों सत्र में 30 से अधिक कारोबारियों की मार्ग की पटरी से सामग्री और ठेले जब्त किया है। इस दौरान घंटाघर पर एमआईसी सदस्य के हस्तक्षेप पर अघोषित फूड जोन में कार्रवाई की बजाए टीम बर्तन कारोबारियों की ओर बढ़ गई। भेदभाव पूर्ण कार्रवाई को लेकर घंटाघर के आस-पास के दुकानदारों में असंतोष है।
अतिक्रमण एरिया में अघोषित फूड जोन
निगम की टीम दोपहर 12 बजे निगम तिराहे से कार्रवाई शुरू की। घंटाघर पर सराफा की छोर में ठेले और कारोबारियों की सामग्रियां जब्त की। अघोषित फूड जोन पर टीम पहुंची तो एमआईसी सदस्य सोमनाथ काले ने उपायुक्त से कहा कि यहां शाम को दुकानें लगती हैं। एमआईसी सदस्य के हस्तक्षेप पर निगम की टीम बर्तन कारोबारियों की ओर बढ़ गई। टीम के आगे बढ़ने के दौरान एमआईसी सदस्य उपायुक्त से बोले कि अजय कार्रवाई के लिए बहुत उछल रहा है। उपायुक्त एसआर सिटोले आश्वासन देते हुए टीम को लेकर आगे बढ़ गए। एमआईसी सदस्य के दखल पर अघोषित फूड जोन कार्नर पर कार्रवाई नहीं हुई।
घंटाघर पर अघोषित फूड जोन में कार्रवाई नहीं
घंटाघर पर भेदभाव पूर्ण कार्रवाई को लेकर दुकानदारों में असंतोष है। कई दुकानदारों ने कहा कि अघोषित फूड जोन में कार्रवाई नहीं हो रही है। फूड जोन कार्नर पर दिनभर सिलाई समेत अन्य दुकानदार रहते हैं। शाम को फूड जोन में तब्दील हो जाता है। टीम ने घंटाघर से रेलवे तिराहे तक। मधुसूदन गली में पांच से अधिक दुकानों की सामग्री जब्त की। कार्रवाई के बाद शाम सात बजे तक तीन दुकानों ने जुर्माना जमा कर सामग्री वापस ले गए। कार्रवाई के दौरान कई जगहों पर जेसीबी से तोडऩे के लिए बर्तन कारोबारियों समेत कइयों को डराकर अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान उपायुक्त एसआर सिटोले, प्रकाश राजपूत, तपन जैन, कार्तिक जैन, अजय सरासर समेत टीम मौजूद रही।
लक्कड़ बाजार में टीम के पहुंचने से पहले हटा लिया
निगम की टीम शाम चार से छह बजे तक लक्कड़ बाजार में कार्रवाई की। टीम जलेबी चौक से लक्कड़ बाजार टीम पहुंची। इससे पहले ही दुकानदारों ने सामग्री हटा ली। बताते हैं कि चार दिन पहले लकड़ी कारोबारियों ने मोहलत मांगी थी। उन्होंने भी आधा अधूरा हटा लिया है।
पुतला उठाया, कारोबारी बोला तीन फीट की छूट है
घंटाघर पर हनुमान मंदिर के बगल कपड़ा कारोबारी संतोष जैन की दुकान के बाहर पुतला रखा हुआ था। निगम कर्मचारी ने पुतले को जब्त कर लिया। दुकान ने पुतले को छिनते हुए बोला, नक्शे के परमिशन में तीन फीट तक छूट है। कर्मचारियों के नक्शा बुलाने की बात पर कारोबारी शांत हो गया। कारोबारी ने कहा पुलता खराब हो जाएगा। अब दुबारा बाहर नहीं रखेंगे। इस पर कर्मचारी ने वापस कर दिया।
पत्रिका व्यू : पांच से दस गुना तक जुर्माना वसूल करे निगम-
निगम अतिक्रमण कारियों पर ठोस कार्रवाई निर्णय नहीं ले पा रहा है। राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण भी अतिक्रमण बार-बार हो रहा है। दो माह के भीतर निगम अमला पांच बार से अधिक अतिक्रमण हटाने फील्ड में पहुंचा । बावजूद स्थिति जस की तस। क्योंकि अतिक्रमण करने वालों में डर नहीं है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बार-बार क्यों ?। शक्ति से एक बार कार्रवाई की जरूरत है। जुर्माना पांच से दस गुना तक वसूल करें। ताकि दुबारा अतिक्रमण नहीं हो। बड़े शहरों में शक्ति से कार्रवाई होती है। दोबारा अतिक्रमण की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं। निगम भी ठेला, फुटपाथियों के लिए जगह निर्धारित करे और उन्हें सुविधाएं दें।