1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रवेश प्रक्रिया के दो चरण के बाद भी 70 फीसदी सीटें खाली, बड़े संस्थानों में दाखिला नहीं मिला तो फिर यहां आएंगे विद्यार्थी

सागर. शहर के सरकारी कॉलेज में बीकाॅम, बीए, बीएससी, बीबीए, बीसीए सहित अन्य कोर्स में एडमिशन के लिए मई में प्रक्रिया शुरू हुई थी। दो राउंड पूरे हो चुके हैं, लेकिन कॉलेजों की आधी सीटें भी नहीं भरी हैं। कॉलेजों में बीबीए, बीसीए और कॉमर्स की 70 फीसदी से ज्यादा सीटें खाली हैं। बॉटनी-केमिस्ट्री और केमिस्ट्री-मैथमेटिक्स जैसे कोर्स की अभी 100 फीसदी सीटें खाली हैं।

2 min read
Google source verification
बॉटनी-केमिस्ट्री और केमिस्ट्री-मैथमेटिक्स कोर्स में नहीं हुए दाखिले

बॉटनी-केमिस्ट्री और केमिस्ट्री-मैथमेटिक्स कोर्स में नहीं हुए दाखिले

बॉटनी-केमिस्ट्री और केमिस्ट्री-मैथमेटिक्स कोर्स में नहीं हुए दाखिले

सागर. शहर के सरकारी कॉलेज में यूजी में प्रवेश के लिए दूसरे राउंड के बाद सीएलसी का पहला राउंड शुरू हो गया है। विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 7 जुलाई तक होंगे। बीकाॅम, बीए, बीएससी, बीबीए, बीसीए सहित अन्य कोर्स में एडमिशन के लिए मई में प्रक्रिया शुरू हुई थी। दो राउंड पूरे हो चुके हैं, लेकिन कॉलेजों की आधी सीटें भी नहीं भरी हैं। कॉलेजों में बीबीए, बीसीए और कॉमर्स की 70 फीसदी से ज्यादा सीटें खाली हैं। बॉटनी-केमिस्ट्री और केमिस्ट्री-मैथमेटिक्स जैसे कोर्स की अभी 100 फीसदी सीटें खाली हैं। कई कोर्स में विद्यार्थियों का रूझान नहीं होने से दाखिले नहीं हुए हैं।

अग्रणी और एक्सीलेंस कॉलेज में सीटें खालीशहर के मुख्य आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज और एक्सीलेंस गर्ल्स कॉलेज में 50 फीसदी सीटों पर दाखिले नहीं हो सके हैं। एक्सीलेंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आनंद तिवारी ने बताया कि दो राउंड में विद्यार्थी कम दाखिला लेते हैं। डॉ. हरिसिंह गौर विवि में दाखिले के लिए शहर के छात्र-छात्राएं प्रयास करते हैं। वहां दाखिला न मिलने के बाद कॉलेज में दाखिला लेंगे। सीएलसी राउंड में ही संख्या बढ़ जाएगी।12 जुलाई के बाद हर दिन अपडेट होगी लिस्ट12 जुलाई को सीएलसी राउंड की लिस्ट जारी होगी। तय समय में विद्यार्थियों को फीस जमा करना होगी। कॉलेज हर दूसरे दिन अपडेट लिस्ट ऑफलाइन और ऑनलाइन जारी करेंगे। इससे पता चलेगा कि कॉलेज में कितनी सीटें खाली हैं। पूरे जुलाई यह सिलसिला जारी रहेगा। कॉलेजों में अभी 70 फीसदी सीटों पर दाखिला नहीं हुए हैं। विद्यार्थियों को कॉलेज से जोडऩे के लिए स्कूलों में भी शिक्षक जानकारी दे रहे हैं।

इतनी सीटें हैं अभी खाली

एक्सीलेंस गर्ल्स कॉलेज

विषय सीट खाली

आर्ट्स 1710 906

बीबीए 70 63

बीसीए 50 42

कॉमर्स 480 373

साइंस 1410 1009

आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज

विषय सीट खाली

आर्ट्स 2540 847

बीबीए 60 27

कॉमर्स 550 197

साइंस 830 292