बाल विवाह रोकथान शिविर का आयोजन
बाल विवाह रोकने के लिए सभी को मिलकर करने होगें प्रयास – रेखा चांडक
बाड़मेर। राजस्थान राज्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोतरा के एक्शन प्लान के अनुसार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बाड़मेर में बाल विवाह रोकथाम शिविर का आयोजन किया गया।
इन दिनों समय में सीमावर्ती क्षेत्र में आत्महत्या मामले बढ़ रहे है। जिसे कम करने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होगें। बदलाव के साथ सबको बदलना चाहिए। महिला समाज का अभिन्न अंग है। हमें समाज में बाल विवाह के दुष्प्रभावों को बताना होगा। बाल विवाह के चलते बच्चों की शिक्षा प्रभावित होती है। प्रारंभिक गर्भावस्था में बाधा के साथ मानसिक व स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है। बचपन में बाल विवाह के कारण ही घरेलू हिंसा के मालमे सामने आते है। यह बात पैनल अधिवक्ता रेखा चांडक ने कही। पैनल अधिवक्ता कौशल कुमार जोशी ने मोटरयान दुर्घटना, श्रम बीमा आदि कानूनी जानकारी दी गई। अधिवक्ता प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को विधिक सहायता व जागरूकता विभिन्न प्रकार के दुष्प्रभावों से की जानकारी दी। लीगल एडवाइजर जसराज कुमावत द्वारा साइबर क्राइम में बताया। आईटीआई के उपनिदेशक मनोहर परिहार ने राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी। समूह अनुदेशक गेमरा राम ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ रमेश कुमार, श्याम सिंह, जगदीश कुमार, हुकमाराम चौधरी, विजय श्री व मीराबाई मौजूद रहे।