25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में जानलेवा बनी प्रचंड गर्मी, एक ही शहर में 5 लोगों ने तोड़ दिया दम

Five died in MP due to heat and heat wave भीषण गर्मी और लू के कारण लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ रहा है। यहां तक कि लोग दम तोड़ रहे हैं। हाल ये है कि केवल ग्वालियर में ही भीषण गर्मी और लू से पांच लोगों की माैत हो गई है।

2 min read
Google source verification
Five died in MP due to heat and heat wave

Five died in MP due to heat and heat wave

Five died in MP due to heat and heat wave - एमपी के मौसम में लगातार बदलाव हो रहे हैं। कुछ दिनों की राहत के बाद 2 दिनों से फिर तेज गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने 6 जून यानि गुरुवार को तो राज्य में अधिकतम तापमान 46 डिग्री तक चले जाने की संभावना जताई है। भीषण गर्मी और लू के कारण लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ रहा है। यहां तक कि लोग दम तोड़ रहे हैं। हाल ये है कि केवल ग्वालियर में ही भीषण गर्मी और लू से पांच लोगों की माैत हो गई है।

ग्वालियर में नौतपा खत्म होने के बाद भी गर्मी कम नहीं हुई। प्रचंड गर्मी जानलेवा बन चुकी है। बुधवार को 5 लोगों की मौत हो गई, जिसकी प्राथमिक तौर पर वजह लू heat wave और तेज गर्मी बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : युवा बेटे को कंधा देते हुए बिलख उठे कलेक्टर, जबलपुर में भाई ने दी मुखाग्नि

शहर के पड़ाव और पुरानी छावनी में दो शव मिले। मृतकों की मौत की वजह लू बताई गई। इधर पनिहार में 60 साल की लच्छो बाई और 70 साल के मुरली जाटव की भी भीषण गर्मी के कारण हालत बिगड़ गई और मौत हो गई। जनकगंज में 70 साल के बहादुर घोसी की मौत हो गई।

46 डिग्री तक तापमान की आशंका
मौसम विभाग भोपाल के अनुसार मध्यप्रदेश में गुरुवार को तापमान 36 डिग्री सेल्सियश से लेकर 46 डिग्री सेल्सियश तक रह सकता है। 9 जून तक कई जिलों में हीट वेव की चेतावनी दी गई है। 6 जून गुरुवार को दतिया, भिंड, सिंगरौली, सीधी, रीवा, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में हीट वेव चल रही है।

7 जून यानि शुक्रवार को ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, मैहर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में लू चलेगी। 8 जून यानि शनिवार को ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, मैहर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में हीट वेव रहेगी। 9 जून यानि रविवार को ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सीधी, रीवा, सतना, मैहर, छतरपुर, निवाड़ी में हीट वेव heat wave का अनुमान है।

इधर प्रदेश में कई जगहों पर अभी प्री मानसून बारिश भी हो रही है। मध्यप्रदेश में 15 जून के बाद मानसून पहुंचने की संभावना है।