7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Flight Status : SpiceJet ने इस एयरपोर्ट से ऑफिस समेटा, उड़ानें भी बंद

स्पाइसजेट ने मुंबई की साप्ताहिक उड़ान बंद करने के साथ ही डुमना एयरपोर्ट का अपना ऑफिस भी समेट दिया है। बताया जा रहा है कि कपनी कर्मचारियों को दूसरी जगह भेज रही है।

2 min read
Google source verification
SpiceJet ने इस एयरपोर्ट से ऑफिस समेटा

SpiceJet ने इस एयरपोर्ट से ऑफिस समेटा

Flight Status : सरकार द्वारा 470 करोड़ की लागत से जबलपुर एयरपोर्ट के किए गए विस्तार के बाद भी हवाई सेवाओं की तंगहाली दूर नहीं हो रही है। एक बार फिर बड़ा झटका देते हुए स्पाइसजेट ने मुंबई की साप्ताहिक उड़ान बंद करने के साथ ही डुमना एयरपोर्ट का अपना ऑफिस भी समेट दिया है। बताया जा रहा है कि कपनी कर्मचारियों को दूसरी जगह भेज रही है।

Flight Status : सिमटता नजर आ रहा जबलपुर में मामला

हैरानी की बात है कि सरकार एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए तमाम प्रयास किए जाने के दावे कर रही है, लेकिन जबलपुर में यह मामला सिमटता नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार जबलपुर से मुंबई के बीच सप्ताह में एक दिन हवाई सेवा देने वाली स्पाइसजेट ने बिना किसी पूर्व सूचना के सोमवार को बंद कर दिया। उसने अपने ऑफिस में भी ताला लगा दिया है।

Flight Status : अब रास्ते बंद नजर आ रहे

इससे पहले स्पाइसजेट ने 30 मार्च को भी मुंबई हवाई सेवा बंद की थी, लेकिन अप्रेल में इसे शुरू कर दिया था। अब उसने कर्मचारियों को दूसरी जगह भेजने का फैसला कर लिया है। इससे साफ है कि स्पाइस जेट अपनी सेवाएं फिलहाल बहाल नहीं करेगा। इसी कपनी ने अहमदाबाद की भी लाइट भी बंद कर रखी थी। उसके लिए भी अब रास्ते बंद नजर आ रहे हैं।

Flight Status : ठगा महसूस कर रहा शहर

लगातार घटती हवाई सेवाओं से जबलपुर शहर ठगा हुआ महसूस कर रहा है। मुंबई लाइट बंद होने के बाद शहर में वायुसेवा संघर्ष समिति का गठन का लबा विरोध प्रदर्शन का अभियान चलाया था। इससे विमानन मंत्रालय और नेताओं की भारी फजीहत हुई थी और आगे आकर विमान सेवाएं शुरू करने की बात कहना पड़ा था। अब विमानन कपनी का ऑफिस बंद होने से शहर को बड़ा झटका लगा है।

Flight Status : कई महानगरों से कटा जबलपुर

हवाई सेवा के मामले में जबलपुर अब भी देश के कई महानगरों से कटा हुआ है। चेन्नई, कोलकाता और पुणे की लाइट यहां से उड़ान भर रही थी। जिन्हें एयरपोर्ट का विस्तार किए जाने के बाद भी बहाल नहीं कराया जा सका। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था अब मुंबई के लिए इंडिगो एयरलाइंस की एक मात्र लाइट सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी। जिसे भारी विरोध के बाद शुरू किया गया था।