2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गणेश चतुर्थी 2018: राशि अनुसार करें गणेश पूजन, तुरंत मिलेगा मनोवांछित फल

श्री गणेश चतुर्थी 2018: राशि अनुसार करें गणेश पूजन, तुरंत मिलेगा मनोवांछित फल

less than 1 minute read
Google source verification

image

Tanvi Sharma

Sep 06, 2018

rashi ganesh

श्री गणेश चतुर्थी 2018: राशि अनुसार करें गणेश पूजन, तुरंत मिलेगा मनोवांछित फल

गणेशोत्सव के 10 दिन हम सभी श्री गणेश जी की आराधना करते हैं और घरों में भी उनकी स्थापना करते हैं। इन दिनों गणेश जी की पूजा-अर्चना पूरे भक्ति भाव के साथ करने से गणपति की कृपा प्राप्त होती है। वहीं गणपति जी को प्रथमपूज्य माना जाता है। सभी मंगलकार्य और शुभ कार्यों में सबसे पहले गणेश जी का आवह्न किया जाता है। इस वर्ष गणेश चतुर्थी 13 सितंबर को मनाई जाएगी और इस दिन से गणेशोत्सव शुरु होगा। गणेश जी को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है, क्योंकि वे मनुष्य के सभी विघ्नों को हरते हैं और दुखों का नाश करते हैं। इ गणेशोत्सव में श्री गणेशजी का पूजन राशि अनुसार करने से मनोवांछित लाभ प्राप्त होगा।

ये लगाएं भोग: छुआरा और गु़ड़ के लड्डू

ये लगाएं भोग: मिश्री, शक्कर, नारियल से बने लड्डू

ये लगाएं भोग: मूंग के लड्डू, हरे फल।

ये लगाएं भोग: मोदक के लड्डू, मक्खन, खीर।

ये लगाएं भोग: गु़ड़ से बने मोदक के लड्डू व लाल फल, छुआरा ।

ये लगाएं भोग: हरे फल, मूंग की दाल के लड्डू व किशमिश।

ये लगाएं भोग: मिश्री, लड्डू और केला।

ये लगाएं भोग: छुआरा और गु़ड़ के लड्डू ।

ये लगाएं भोग: मोदक व केला।

ये लगाएं भोग: मोदक के लड्डू, किशमिश, तिल के लड्डू।

ये लगाएं भोग: गु़ड़ के लड्डू व हरे फल।

ये लगाएं भोग: बेसन के लड्डू, केला, बादाम।