5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॅरियर बना देते हैं ये रत्न, बनने लगते हैं बिगड़े काम

ज्योतिषाचार्य एवं रत्न शास्त्री संदीप सोनी आपको बता रहे हैं किस रत्न को पहनने से कॅरियर में मिलेगी सफलता, चमक जाएगा आपका भाग्य...

3 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Dec 16, 2022

gemstone_for_bright_career.jpg

भोपाल। रत्न नाम सुनते ही लगता है बेशकीमती चीज. और वाकई ये बेशकीमती होते हैं न केवल सुंदर दिखने में बल्कि आपकी जिंदगी के लिए भी कभी-कभी ये बड़े काम के साबित होते हैं। रत्न शास्त्र में 84 उपरत्न और 9 रत्नों का वर्णन किया गया है। लेकिन इनमें से 5 को ही प्रमुख रूप से रत्न माना गया है। इनके नाम हैं माणिक्य, पुखराज, पन्ना, हीरा और मूंगा। वैदिक ज्योतिष में प्रत्येक ग्रह का एक प्रतिनिधि रत्न निर्धारित किया गया है। जो मनुष्य के जीवन में उस ग्रह विशेष के दुष्प्रभावों को नष्ट करता है। रत्न मनुष्य के जीवन को निश्चित रूप से प्रभावित करते हैं। आज पत्रिका.कॉम आपको बता रहे है 4 ऐसे रत्नों के बारे में जिन्हें धारण करने से आपको आर्थिक लाभ होगा और आपकी आर्थिक स्थिति दिनोंदिन बेहतर होती जाएगी। तो आइए चलते हैं ज्योतिषाचार्य संदीप सोनी के पास, जो आपको बताएंगे सफलता और समृद्धि पाने के लिए कौन सा रत्न धारण करें...

ये भी पढ़ें: 30 साल बाद स्वराशि में प्रवेश करेंगे शनि देव, 17 January से कुंभ राशि में शुरू होगा साढ़े साती का दूसरा चरण

ये भी पढ़ें:christmas 2022 : 25 दिसंबर को ही क्यों मनाया जाता है क्रिसमस, सबसे पहले यहां मनाई गई थीं यीशु के जन्म की खुशियां

पन्ना
बुध ग्रह को व्यापार का दाता कहा जाता है और पनना रत्न का बुध ग्रह से सीधा संबंध है। इसलिए पन्ना धारण करने से कॅरियर और व्यापार में लाभ होता है। पन्ना को धारण करने में भी विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है। जब आप यह रत्न धारण करें तो, मोती, मूंगा, पुखराज जैसे रत्नों को धारण करने से बचना चाहिए।

ये भी पढ़ें: बेहद कारगर है फेंग्शुई (Feng shui) , घर में जरूर रखें ये चीजें (Feng shui product) लाएंगी खुशहाली

ये भी पढ़ें:गुरुवार को भूलकर भी न करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल

टाइगर
रत्न शास्त्र में माना जाता है कि टाइगर रत्न बेहद प्रभावशाली रत्न है। इसे धारण करने से व्यापार में अच्छा मुनाफा हो सकता है। सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। अगर आपके बनते काम बिगड़ जाते हैं, तो इसे जरूर धारण करें। टाइगर रत्न को नियमित पहनने से कॅरियर में भी सफलता मिलती है। इसके ऊपर ठीक वैसी ही धारियां होती हैं, जैसी कि टाइगर के शरीर पर होती हैं, इसीलिए इसे टाइगर रत्न कहा जाता है।

ये भी पढ़ें: क्या आपकी जेब में भी नहीं टिकता पैसा, करें ये आसान vastu tips भरी रहेगी जेब

ये भी पढ़ें:नए साल में फॉलो करें ये अचूक उपाय, हर दिन होगा मंगलमय और शुभ

नीलम
रत्न शास्त्र में नीलम रत्न ही एक ऐसा रत्न है, जो तुरंत असर दिखाने लगता है। इस रत्न का संबंध शनि देव से है। अगर नीलम सही विधि और तरीके से धारण किया जाए तो मनुष्य धनवान बन सकता है। नीलम के साथ मूंगा और माणिक्य धारण नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: बदल रहा है भक्ति का ट्रेंड, अब घर बैठे ऑनलाइन दर्शन करना पसंद कर रहे श्रद्धालु

ये भी पढ़ें:घर में बरकत देने वाले ये पौधे लगाने से पहले जान ले जरूरी बातें, चमक जाएगी आपकी किस्मत

जेड स्टोन
रत्न शास्त्र में इस बात का जिक्र मिलता है कि जेड स्टोन पहनने से व्यक्ति की एकाग्रता बढ़ती है। नियमित रूप से इसको धारण करने से धन लाभ होता है। अगर आप हरे रंग का जेड स्टोन धारण करते हैं तो, इससे आप अपने नौकरी और व्यापार के लिए सही फैसले ले पाते हैं। अगर आप आर्थिक लाभ चाहते हैं, तो हरे रंग का जेड स्टोन धारण करें।