1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तिरुचि में ट्रेन यात्री से 1.89 करोड़ रुपए के सोने के आभूषण और 15.5 लाख रुपए नकद जब्त

Gold Smuggling in Trichy

less than 1 minute read
Google source verification
Gold Smuggling in Trichy

तिरुचि. तिरुचि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बुधवार को तमिलनाडु के तिरुचि रेलवे जंक्शन पर चेन्नई एगमोर-मंगलुरु सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन के एक यात्री के पास से 1.89 करोड़ रुपए मूल्य के 2.75 किलो सोने के आभूषण और 15.5 लाख रुपए नकद जब्त किए। पुलिस ने बताया कि जब ट्रेन तिरुचि रेलवे जंक्शन पहुंची तो आरपीएफ कर्मियों ने एक कोच से संदिग्ध दिखने वाले एक यात्री को हिरासत में लिया, जिसकी पहचान मदुरै निवासी लक्ष्मणन के रूप में की गई।

प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि लक्ष्मणन चेन्नई से सोने के गहने मदुरै में कुछ स्थानीय आभूषण दुकानों में पहुंचाने के लिए ला रहा था। हालांकि, चूंकि उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं है, इसलिए उसे आरपीएफ कार्यालय ले जाया गया, जहां वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उससे पूछताछ की। मामले की सूचना जीएसटी और आयकर विभाग को दी गई। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यह कर चोरी का मामला है। आगे की जांच की जाएगी।