
सीमा सुरक्षा बल ने पश्चिम बंगाल के एक युवक को हिरासत में लिया है, जो पाकिस्तान होकर सऊदी अरब जाने की कोशिश कर रहा था। बुधवार शाम उसे अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 15 किलोमीटर दूर पोछिना क्षेत्र में पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ में वह बॉर्डर क्षेत्र में आने का संतोषजनक कारण नहीं बता सका। संदेह गहराने पर एजेंसी ने युवक को म्याजलार पुलिस के हवाले कर दिया।
सूत्रों के अनुसार पकड़ा गया युवक लालचंद शेख (30) पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले का रहने वाला है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रहा था। जानकारी के अनुसार उसका भाई सऊदी अरब में मजदूरी करता है। इसी कारण उसने पाकिस्तान के रास्ते वहां जाने का इरादा बनाया।
आरोपी को अब संयुक्त जांच समिति के हवाले किया जाएगा। सुरक्षा एजेंसियां उसके मकसद और संपर्कों की गहराई से जांच कर रही हैं। जैसलमेर में बीते कुछ महीनों में कई जासूसी के मामलों का खुलासा हो चुका है। ऐसे में युवक से मिले सुरागों को गंभीरता से परखा जाएगा।
Published on:
04 Sept 2025 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
