30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इनकम को बढ़ाने की चाबी है ये उपाय, घर में आ रही सभी बाधाएं भी होती है दूर

इनकम को बढ़ाने की चाबी है ये उपाय, घर में आ रही सभी बाधाएं भी होती है दूर

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

Feb 03, 2020

इनकम को बढ़ाने की चाबी है ये उपाय, घर में आ रही सभी बाधाएं भी होती है दूर

धनवान बनना हर व्यक्ति का सपना होता है। हर व्यक्ति चाहता है कि उसका जीवन किसी भी चीज के अभाव में ना निकले और इसके लिये वह दिन रात मेहनत करके पैसा कमाता है। शास्त्रों की माने तो कभी-कभी व्यक्ति मेहनत के बाद भी पैसा नहीं बचा पाता या फिर उसकी मेहनत के अनुसार उसे पैसा नहीं मिल पाता है।

इस अवस्था में व्यक्ति ज्योतिष के उपाय ढ़ूंढता है, जिससे उसका दुर्भाग्य दूर हो जाए और उसे अपनी मेहनत का पूरा फल मिल सके। तो आइए ऐसे ही कुछ उपाय आपको बताते हैं जो कि आपके लिये लाभदायक हो सकते हैं, आइए जानते हैं.....

1. इनकम में वृद्धि के लिये-

- अगर आप चाहते हैं कि आपकी इनकम में वद्धि हो तो आप इन मंत्रों का जप कर सकते हैं और प्रतिदिन आप अपनी इनकम में वृद्धि के लिए मंत्रों का जप कर सकते हैं। नियमित स्फटिक माला से 'ओम श्रीं महालक्ष्मयै नमः' मंत्र का जप करें।

2. धन वृद्धि के लिये-

- धन में वृद्धि के लिए रत्न और माला धारण करना शुभ माना जाता है और यदि आपको धन वृद्धि में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो आप माणिक्य, मोती और मूंगा धारण कर सकते हैं। रत्न धारण करने से पहले किसी विशेषज्ञ को अपनी कुंडली जरुर दिखायें।

3. धन बाधा दूर करने के लिये-

- अगर आपके बने बनाये काम बिगड़ रहे हैं या फिर आपको धन कमाने में बाधा उत्पन्न हो रही है तो आपको ज्यादा से ज्यादा चावल, दूध और चांदी का दान करना चाहिये। ये आपको लिये अच्छे साबित होंगे।

- इसके अलावा धन आगमन में आने वाली बाधाओं के दूर करने के लिये शुक्रवार के दिन लाल रंग के कपड़े में जटा वाला नारियल जल में प्रवाहित करें, लाभ होगा।

4. आय में वद्धि के लिये-

- आय में वृद्धि के लिये नियमित रूप से कनकधारा स्तोत्र और लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें, शास्त्रों के अनुसार धन वृद्धि के लिए यह दो स्तोत्र बहुत लाभदायक होते हैं।

- बुधवार या शुक्रवार के दिन किन्नर मिल जाए तो उन्हें दान दें और उनसे आशीर्वाद स्वरूप एक सिक्का मांग लें और इसे हमेशा अपने पर्स में रखें।