20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

43 डिग्री तापमान के बीच आसमान से बरस रही आग, कूलर-एसी नहीं दे पा रहे शीतलता, बैचनी बढ़ी

-जिले में पिछले एक हफ्ते में मौसम ने बदली करवट, सुबह होते ही दिखने लगता है गर्मी का असर

2 min read
Google source verification

दमोह

image

Aakash Tiwari

Jun 11, 2025


दमोह. भीषण गर्मी और उमस ने सोमवार को लोगों को परेशान कर दिया। सुबह से ही भीषण गर्मी के चलते पसीना-पसीना होना पड़ा। दोपहर में लू चलने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। लोगों को गर्म मौसम में खानपान और रहन-सहन में सावधान रहने की सलाह दी है। तेज धूप में बाहर निकलना खतरनाक हो सकता है। वहीं उमस के चलते डिहाईड्रेशन की आशंका बढ़ जाती है।
-लू चलने से दिनभर झुलसने जैसी स्थिति
एक सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी और लू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। सुबह से ही तापमान ज्यादा बना रहा। लोगों की आंख ही 28 डिग्री सेल्सियस तापमान पर खुलीं। दोपहर तक तापमान बढऩे के साथ ही तेज गर्म हवाओं का चलना आरंभ हो गया। लू चलने से लोगों को दिनभर झुलसने जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा। वहीं लोगों को बेचैनी होने की स्थिति भी झेलनी पड़ी।
-अभी झेलनी पड़ेगी भीषण गर्मी
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस सप्ताह तापमान ज्यादा रहने के साथ ही उमस की मार भी लगातार झेलनी पड़ेगी। इस सप्ताह गर्मी से राहत मिलने का अनुमान नहीं है। दिन के साथ ही अभी रात का तापमान भी बढ़ेगा।
-उल्टी-दस्त के बढ़ रहे मरीज
मौसम का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। हीट स्ट्रोक से पीडि़त मरीज बढ़ रहे हैं। जिला अस्पताल में एक हफ्ते के अंदर लू से पीडि़त १४०० मरीजों का इलाज हुआ है। यदि मौसम इसी तरह रहा तो मरीजों की संख्या में कमी देखने को नहीं मिलेगी। इधर, डॉक्टरों ने लोगों से अधिक पानी पीने और हल्का खाना खाने की सलाह दी है। साथ ही तेज धूप में न निकलने पर जोर दिया है।

१ से ९ जून के बीच तापमान की स्थिति
तारीख अधिकतम न्यूनतम
९ जून ४३.५ २९.०
८ जून ४२.५ २८.५
७ जून ४०.५ २८.०
६ जून ३७.५ ३४.६
५ जून ३७.२ २०.५
४ जून ३५.५ २५.०
३ जून ३५.० २७.५
२ जून ३७.८ २६.५
१ जून ३८.० २८.०