26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

इंदौरी ‘रजत’ ने 18 साल से जारी आरसीबी के ‘स्वर्ण’ का सूखा किया खत्म

- पहली बार अपनी कप्तानी में बनाया चैम्पियन, इंदौर में खुशियां मनी, मप्र के शशांक ने भी खेली साहसिक पारी

Google source verification

इंदौर. 

इंदौरी रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में अपना पहला खिताब जीत लिया है। मंगलवार को खेले गए फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया। विराट कोहली के लिए भी यह जीत अहम रही।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रजत की कप्तानी में आरसीबी ने 191 रन का टारगेट सेट किया था, जिससे पंजाब किंग्स की टीम मात्र छह रन दूर रह गई। बेंगलुरु की पारी में रजत पाटीदार ने छोटी लेकिन अहम पारी भी खेली। उन्होंने 16 गेंद में दो छक्कों व एक चौके की मदद से 26 रन बनाए।  

शशांक ने आखिर तक लगाया दम

रजत के साथ ही मध्यप्रदेश के एक और खिलाड़ी शशांक सिंह की पारी भी सालों तक याद रहेगी। पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए शशांक ने आखिरी गेंद तक संघर्ष जारी रखा। अन्यथा पंजाब की हार तो पहले ही हो चुकी थी। वह केवल एक शॉट दूर रह गए अन्यथा पंजाब भी चैम्पियन हो सकता था। शशांक ने मात्र 30 गेंदों पर छह छक्कों और तीन चौकों की मदद से 61 रन की नाबाद पारी खेल सबका दिल जीत लिया।

इंदौर में खुशी का माहौल

इंदौर में खुशी का माहौल रहा। राजबाड़ा में शहरवासी एकत्रित हुए और जश्न मनाया। विराट की पारी के साथ ही रजत पाटीदार की कप्तानी में मिली जीत ने इंदौरियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया।