29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CSK vs MI: चेपॉक में फिर दिखेगी अश्विन-जडेजा की जोड़ी, चेन्नई बनाम मुंबई के मुकाबले में टॉस होगा सबसे अहम

IPL 2025, CSK vs MI: आईपीएल के आंकड़ों पर गौर करे तो दोनों टीम साल 2008 से लेकर अब तक कुल 37 बार एक दूसरे के आमने सामने हुई है। मुंबई ने 20 बार चेन्नई पर जीत हासिल की है। वहीं, 17 बार चेन्नई को जीत मिली है।

2 min read
Google source verification
Ashwin Jadeja CSK IPL

Chennai Super Kings vs Mumbai Indians: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में रविवार को शाम 7.30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का तीसरा मैच खेला जाएगा। चेपॉक की पिच पर चेन्नई हमेशा से एक मजबूत टीम मानी जाती रही है। टीम को घरेलू सपोर्ट मिलता है और धीमी पिच होने के साथ यहां पर स्पिनरों को अच्छी मदद मिलती है। इस बार चेन्नई के पास रविंद्र जडेजा के साथ रविचंद्रन अश्विन के तौर पर दो अच्छे स्पिनर हैं। दोनों ने अब तक आईपीएल में कुल 340 विकेट लिए हैं। टीम को उम्मीद है कि दोनों की जोड़ी मुंबई के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन जरूर करेगी

अगर आंकड़ों की बात करे तो आईपीएल में रविंद्र जडेजा ने 240 मैच खेले। जडेजा के नाम 160 विकेट है। जडेजा के नाम एक मैच में 16 रन देकर 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। रविचंद्रन अश्विन ने 211 आईपीएल मैच खेले। जिसमें 180 विकेट लिए। 34 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। मुंबई और चेन्नई के बीच हमेशा से मुकाबला काफी कड़ा रहा है। यह कहना काफी कठिन रहता है कि कौन टीम किस पर भारी रहेगी।

चेपॉक में रनचेज होता है मुश्किल

अगर आईपीएल के आंकड़ों पर गौर करे तो दोनों टीम साल 2008 से लेकर अब तक कुल 37 बार एक दूसरे के आमने सामने हुई है। मुंबई ने 20 बार चेन्नई पर जीत हासिल की है। वहीं, 17 बार चेन्नई को जीत मिली है। वहीं, चेपॉक स्टेडियम में दोनों टीम 8 बार एक दूसरे के आमने सामने हुई है। मुंबई 5 बार जीती और 3 जीत चेन्नई के खाते में गई। पिछले सात मैचों की बात करे तो चेन्नई ने 5 मैच में जीत हासिल की। वहीं, मुंबई के खाते में दो जीत मिली है। चेपॉक में अब तक आईपीएल के कुल 77 मैच खेले गए। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 46 बार जीत हासिल की है। वहीं, रन चेज करने वाली टीम ने 31 मैच में जीत हासिल की है। चेपॉक की पिच पर बल्लेबाजी करना काफी कठिन रहता है।

इसलिए चेन्नई और मुंबई के बीच होने वाले मैच में टॉस एक्स फेक्टर रहेगा। दोनों में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले बल्लेबाजी कर दूसरी टीम के सामने एक बड़ा टोटल रखना चाहेगी। इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना मुश्किल रहता है। क्योंकि, गेंद बल्ले पर फंसकर आती है। चेन्नई के पास अश्विन-जडेजा की जोड़ी है। अगर चेन्नई टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर एक बड़ा टोटल खड़ा कर देती है तो मुंबई के लिए अश्विन-जडेजा के 8 ओवर काफी चुनौती पैदा कर सकते हैं। हालांकि, मुंबई के पास भी क्वालिटी दर्जे के स्पिनर हैं।

ये भी पढ़ें: 45 गेंदों में ईशान किशन ने ठोक दिया IPL का पहला शतक, राजस्थान के गेंदबाजों की उधेड़ी बखिया

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

समाचार

ट्रेंडिंग