31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छह सौ रुपए पेंशन में गुजारा मुश्किल,सरकार के बजट से 1500 की आस

-भाजपा के संकल्प पत्र में था जिक्र, सौ दिन में पूरा करने का वादा, अब पेंशन वृद्धि की उम्मीद कर रहे बुजुर्ग

2 min read
Google source verification

छिंदवाड़ा.जुलाई में प्रस्तावित राज्य सरकार के बजट की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। ऐसे में 600 रुपए मासिक सामाजिक पेंशन में गुजारा कर रहे बुजुर्ग, कल्याणी और परित्यक्ता महिलाओं की आस बंध गई है। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के समय अपने संकल्प पत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 1500 रुपए करने का वायदा किया था। वे उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार उनकी इस मांग को जरूर पूरा करेगी।
वर्तमान में जिले के 70 हजार से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों को 600 रुपए मासिक पेंशन से गुजारा करना पड़ रहा है। शेष में निशक्त, परित्यक्ता, कल्याणी महिलाएं है। वर्तमान में इस वर्ग के लिए सब्जियों और अनाज की महंगाई से गुजारा मुश्किल हो गया है। ये लोग पहले सरकार से पेंशन 1000 रुपए करने की मांग करते थे। विधानसभा चुनाव 2023 के समय भाजपा ने 1500 रुपए पेंशन का वादा कर उनकी इस मांग को स्वीकार किया था और दोबारा सत्ता में आने पर इसे 100 दिन में पूरा करने का संकल्प व्यक्त किया था। अब राज्य की डॉ.मोहन यादव की सरकार जुलाई में अपना बजट पेश करेगी। जिले के सामाजिक पेंशनधारी कह रहे है कि सरकार उनकी वर्षो पुरानी मांग पूरी करेगी तो कम से कम महंगाई में जीवन यापन लायक पेंशन मिल जाएगी।
…..
कई बुजुर्ग एक समय भोजन करने मजबूर

इस बेहताशा महंगाई में मौजूदा कमाई से सामान्य परिवार की दो जून की रोटी मुश्किल हो रही है। पेंशनधारी गरीब बुजुर्ग कहीं-कहीं एक समय तक भोजन करने मजबूर हैं। इसका सर्वेक्षण हो जाएगा तो वे दयनीय हालत में आंखों में आंसू भरे दिखाई देंगे।
……
1.84 लाख पेंशनर्स को 600 रुपए मासिक

सामाजिक न्याय विभाग के अनुसार सरकार की 12 अलग-अलग पेंशन योजनाओं में 1.84 लाख जरूरतमंदों को छह सौ रुपए की पेंशन हर माह मिलती है। पेंशन वृद्धि के लिए कुछ बुजुर्ग सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी कर चुुके हैं।
…..
जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की स्थिति

पेंशन का प्रकार संख्या राशि प्रतिमाह
1.इंदिरा गांधी वृद्धावस्था 65682 600
2.इंदिरा गांधी विधवा पेंशन 30682 600
3.इंदिरा गांधी निशक्त पेंशन 2278 600
4.सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था पेंशन 6077 600
5.सामाजिक सुरक्षा परित्यक्ता पेंशन 3249 600
6.सामाजिक सुरक्षा निशक्त पेंशन 19024 600
7.दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन पेंशन 3637 600
8.अविवाहिता पेंशन योजना 282 600
9.कल्याणी पेंशन योजना 47709 600
10.कन्या अभिभावक पेंशन 2361 600
11.मंदबुद्धि बहुदिव्यांग पेंशन 3233 600
12.वृद्धावस्था में निवासरत बुजुर्ग पेंशन 51 600
कुल 184227
………
इनका कहना है…

जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी बुजुर्ग और महिलाएं 600 रुपए में मुश्किल से जीवन यापन कर रही हैं। उनकी लम्बे समय से चल रही पेंशन वृद्धि की मांग को हमारा समर्थन है। सरकार को जुलाई में अपने बजट में इसका प्रावधान करना चाहिए। इससे ये वर्ग कुछ राहत महसूस कर पाएगा।
व्हीएस कुशरे
-जिलाध्यक्ष मप्र प्रोगेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन