
उत्तराखंड में लोअर पीसीएस के 117 पदों में भर्ती शुरू होने वाली है
Lower PCS Recruitment: उत्तराखंड में लोअर पीसीएस भर्ती की तैयारी शुरू हो गई है। बुधवार को आयोग को भेजे पत्र में कहा कि सात विभागों के 117 पदों के लिए यह भर्ती होगी। इसमें नायब तहसीलदार, उप कारापाल, पूर्ति निरीक्षक, विपणन निरीक्षक, आबकारी निरीक्षक, जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी, जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, गन्ना विकास निरीक्षक, खांडसारी, निरीक्षक श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पद शामिल होंगे।
उत्तराखंड में राज्य आंदोलनकारियों को 10 फीसद क्षैतिज आरक्षण का बिल कुछ दिन पूर्व ही राजभवन से पास हुआ है। इस बिल का लाभ लोअर पीसीएस के पदों पर भी राज्य आंदोलनकारियों को मिलेगा। नए नियम के तहत 117 में से 12 पद राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों के लिए आरक्षित हो जाएंगे।
Updated on:
22 Aug 2024 10:08 am
Published on:
22 Aug 2024 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
