
Kolar Dam Satpura Dam Mohanpura Dam Bhimgarh Dam gates opened
Kolar Dam Satpura Dam Mohanpura Dam Bhimgarh Dam gates opened मध्यप्रदेश में जोरदार बारिश का दौर जारी है। प्रदेशभर में पानी ही पानी नजर आ रहा है। कई जगहों पर बाढ़ आ चुकी है।लगातार बरसात के कारण राज्य के अधिकांश बांध पानी से लबालब हो गए हैं। हाल ये है कि प्रदेश के चार प्रमुख बांधों के गेट खोलकर पानी निकालना पड़ रहा है। बारिश, बाढ़ और बांध के गेट खुलने की वजह से राज्य के कई जिलों के निचले इलाकों में डूब का खतरा बढ़ गया है।
एमपी में राजधानी भोपाल के कोलार डेम, बैतूल के सारणी के सतपुड़ा डेम, राजगढ़ के मोहनपुरा डेम और बालाघाट के संजय सरोवर जलाशय (भीमगढ़ डेम) के गेट खोले गए हैं। भोपाल के ही भदभदा डेम और जबलपुर के बरगी डेम के गेट भी जल्द ही खोले जाने हैं।
भोपाल में लगातार और तेज बारिश के कारण कोलार बांध का जलस्तर 458.70 मीटर पर पहुंच गया। इसके बाद अधिकारियों ने बांध के दो गेट खोले। बांध के 8 में से 2 गेट को 40 सेंटीमीटर तक खोलकर पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है।
बैतूल जिले के सारणी के सतपुड़ा बांध के भी 7 गेट खोले गए हैं। बांध के कुल 14 गेट हैं जिनमें से आधे गेट खोल दिए गए हैं। सतपुड़ा बांध के 7 गेट कुल 4 फीट तक खोले गए हैं।
राजगढ़ में लगातार बारिश के कारण दिक्कतें बढ़ गई हैं। यहां का मोहनपुरा बांध भी पानी से लबालब हो गया जिसके बाद 4 गेट खोलकर पानी को निकाला जा रहा है।
शनिवार को दोपहर दो बजे भीमगढ़ बांध के भी तीन गेट खोल दिए गए हैं। इन गेटों से प्रति सेकंड 20 हजार घन फीट पानी छोड़ा जा रहा है। पहले शनिवार को शाम 6 बजे गेट खोले जाने का निर्णय लिया गया था लेकिन बांध में तेजी से पानी बढ़ा जिससे दोपहर में ही गेट खोल दिए गए। इससे वैनगंगा नदी के जलस्तर में जबर्दस्त बढ़ोत्तरी हुई। वैनगंगा के किनारे बसे दो सौ से ज्यादा गांवों के निचले इलाकों पर डूब का खतरा मंडरा रहा है।
इस बीच जबलपुर के बरगी बांध के गेट भी सोमवार को खोलने का फैसला ले लिया गया है। रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना के अधिकारियों के अनुसार सोमवार यानि 29 जुलाई को दोपहर 1 बजे बजे बरगी बांध के 7 गेट खोले जाएंगे। बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए ये गेट औसतन 1.07 मीटर ऊंचाई तक खोले जाएंगे।
बरगी के 7 गेट खोलकर 35 हजार 552 क्यूसेक पानी निकाला जाएगी। बरगी बांध के गेट खुलने से नर्मदा का जलस्तर 10 फीट तक बढ़ेगा जिससे आधा दर्जन जिलों के नर्मदा किनारे के निचले इलाके डूब जाने की आशंका है। बरगी परियोजना प्रशासन ने जबलपुर सहित नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, खरगौन आदि जिलों के लिए अलर्ट जारी कर नर्मदा तटों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है।
Updated on:
07 Oct 2025 03:42 pm
Published on:
28 Jul 2024 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
