30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

3081 भूखंड की निकालनी लॉटरी, फार्म बिक गए 92 हजार

भीलवाड़ा नगर विकास न्यास की आवासीय भूखंड योजना में रेकॉर्ड 92 हजार से अधिक आवेदन फार्म आने के बाद उनकी जांच की मशक्कत शुरू हो गई है। न्यास ने आवेदनों की बिक्री से ही 18 करोड़ से अ​धिक की कमाइ कर ली है।

Google source verification

भीलवाड़ा। नगर विकास न्यास की आवासीय भूखंड योजना में रेकॉर्ड 92 हजार से अधिक आवेदन फार्म आने के बाद उनकी जांच की मशक्कत शुरू हो गई है। न्यास ने आवेदनों की बिक्री से ही 18 करोड़ से अ​धिक की कमाइ कर ली है।

आवेदन फार्मों की जांच के लिए न्यास ने सभागार में विशेष टीम लगाई गई है। यह टीम प्रत्येक आवेदन में लगाए गए दस्तावेजों के साथ पात्रता की जांच करेगी। मांग के अनुरूप दस्तावेज नहीं होने पर आवेदन निरस्त किए जाएंगे। न्यास सचिव ललित गोयल ने बताया कि आवेदन फार्म के डाटा ऑनलाइन फीड किए जा रहे हैं। यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सितंबर के प्रथम सप्ताह से पहले ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।

अधिशासी अभियंताओं के बांटे जोन

न्यास में अधिशासी अभियंताओं के कार्य क्षेत्र में सोमवार को फिर बदलाव किया गया है। न्यास सचिव गोयल के आदेश के अनुसार अधिशाषी अभियन्ता रविश श्रीवास्तव जोन संख्या 2 में गंगापुर चौराहे से अजमेर रेलवे लाइन के पश्चिम में एवं गंगापुर चौराहे से उदयपुर रोड़ के दायीं ओर के मध्य का समस्त योजना एवं गैर योजना क्षेत्र एवं जोन 2 के अन्तर्गत सम्पूर्णपेराफेरी क्षेत्र से सम्बंधित कार्य देखेंगे।

इसी प्रकार रामप्रसाद जाट जोन 3 में अजमेर चौराहे से अजमेर रेलवे लाइन के पूर्व में एवं कोटा रोड के बायीं ओर के मध्य का सम्पूर्ण योजना, गैर योजना क्षेत्र एवं जोन 3 के अन्तर्गत सम्पूर्णपेराफेरी क्षेत्र, न्यास कार्यालय भवन क्षेत्र का कार्य देखेंगे।

जबकि कृष्णगोपाल नागर अजमेर चौराहे से कोटा रोड़ के दायीं ओर तथा अजमेर चौराहे से चित्तौड़ रेलवे लाइन के पूर्व में सम्पूर्ण योजना एवं गैर योजना क्षेत्र, कलक्ट्रेट से संबंधित कार्य संभालेंगे।