29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धन कुबेर बनाती है ऐसी भाग्य रेखा, चेक करें अपना हाथ

भाग्य रेखा (Bhagya Rekha) बताती है कि आप जीवन में कितने सफल होंगे। आपकी आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी। ये रेखा हथेली में नीचे से ऊपर की ओर शनि पर्वत तक जाती है।

2 min read
Google source verification
bhagya rekha, luck line, palm reading, money line, shani line, Palmistry in Hindi,

धन कुबेर बनाती है ऐसी भाग्य रेखा, चेक करें अपना हाथ

Palmistry Luck Line: भाग्य रेखा हर किसी के हाथ में नहीं होती। ये रेखा बताती है कि लाइफ में आप कितनी तरक्की करेंगे और आपकी आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी? हस्तरेखा विज्ञान अनुसार हथेली में मौजूद भाग्य रेखा सबसे अहम होती है। ये रेखा कलाई के ऊपर से शुरू होकर शनि पर्वत तक जाती है। किसी-किसी के हाथ में दो भाग्य रेखा भी होती है। भाग्य रेखा जिस तरफ मुड़ी होती है उससे भाग्य का पता चलता है। जानिए कैसी भाग्य रेखा मानी जाती है शुभ को कैसी अशुभ।

ऐसे लोग होते हैं मालामाल: जिन लोगों के हाथ में भाग्य रेखा कलाई के ऊपरी भाग से शुरू होकर बिना कटे सीधे शनि पर्वत पर पहुंच जाए। ऐसे लोगों की किस्मत काफी तेज होती है। इन्हें हर काम में भाग्य का साथ मिलता है। भाग्य रेखा जितनी ज्यादा स्पष्ट और गहरी होगी व्यक्ति का भाग्य उतना ही प्रबल होगा। मजबूत भाग्य रेखा वाले व्यक्ति को लाइफ में परेशानियों का सामना कभी नहीं करना पड़ता।

करियर में मिलती है जबरदस्त सफलता: जिन लोगों की भाग्य रेखा सीढ़ीनुमा होकर खत्म होती है ऐसे लोग काफी मेहनती होते हैं। ये अपने दम पर अपनी किस्मत बदलने वाले होते हैं। यदि भाग्य रेखा के अंत में अन्य रेखाएं गुरु पर्वत की ओर मुड़ रही हैं तो ये इस बात का संकेत है कि व्यक्ति के अंदर नेतृत्व करने के गुण हैं। ऐसे लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि की कोई कमी नहीं होती।

भाग्य रेखा से निकलती हुई शाखाएं: यदि किसी व्यक्ति की भाग्य रेखा से शाखाएं निकल रही हैं तो ऐसा व्यक्ति कार्यक्षेत्र में काफी अच्छा प्रदर्शन करता है। ऐसे लोगों का प्रमोशन भी काफी जल्दी होता है। ऐसे लोगों के जीवन में धन की कमी नहीं होती।

ऐसे लोगों को करियर में आती हैं परेशानियां: जिन लोगों की भाग्य रेखा लहरदार होती है उन्हें करियर में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोग अक्सर वो काम करते हैं जिसमें उनकी अधिक रुचि नहीं होती। यदि भाग्य रेखा सूर्य रेखा से जुड़ी हो तो ऐसे में करियर क्षेत्र में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इन्हें कड़ी मेहनत से मिलती है सफलता: हाथ की भाग्य रेखा यदि अन्य रेखाओं से प्रभावित है यानि हाथ की अन्य रेखाएं उसे काट रही हों तो ऐसे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ये लोग कोई भी फैसला लेने से पहले काफी ज्यादा सोच विचार करते हैं। ये जिस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं उसमें अक्सर करियर नहीं बना पाते। इनके अंदर चिड़चिड़ापन देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर भगवान शिव के इन मंदिरों के दर्शन करना माना जाता है अत्यंत फलदायी