प्राचीन महादेवगढ़ मंदिर पर श्रावण माह के दिव्य अनुष्ठान में रविवार को शिव पार्थेश्वर के पूजन करने के लिए आर्मी के रिटायर्ड ऑफिसर सहित सैकड़ों मातृ शक्ति उपस्थिति हुईं। मंदिर संरक्षक अशोक पालीवाल ने बताया कि रविवार को सभी ने शिव पार्थेश्वर पूजन एवं भारत माता की आरती की। जिसमें पंकज तिवारी, निलेश कुमार मिश्रा, तुलसीराम पटेल, नारायण पटेल, कलाधर यादव ने परिवार सहित पूजन किया।
चल रहा अखंड ओम नम: शिवाय जाप
श्रावण मास में महादेवगढ़ मंदिर में पार्थेश्वर पूजन और अखंड ओम नम: शिवाय का जाप हो रहा है। प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों की मातृशक्तियों द्वारा 50 से 60 हजार पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा है। रविवार को सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों के साथ ही सुलोचना चौहान, चंदा तंवर, मेघा गुप्ता, बरखा लाड़, अर्चना वर्मा, कविता वर्मा, दीपिका यादव, विमला पटेल, मेघा पाटीदार, मनोरमा शर्मा, सीमा सैनी, ममता पाटीदार, पद्मा पाटीदार, अर्चना अग्रवाल, सृष्टि दुबे, मोना पवार, भूमि ठाकुर सहित सैकड़ो मातृ शक्ति ने शिव पार्थेश्वर पूजन किया।
श्रावण सोमवार को रुद्राभिषेक
पंडित अश्विन खेड़े ने बताया कि श्रावण माह के पहले सोमवार को प्रात: काल भगवान का शिव पंचायतन सहित महादेवगढ़ महाकाल का रुद्राभिषेक पूजन किया जाएगा। मध्याह्न काल में गौ दूध से अभिषेक एवं सांय कालीन शिव पार्थेश्वर पूजन किया जाएगा। साथ ही अभिषेक पूजन संपन्न किया जाएगा। मंदिर समिति के अतुल अग्रवाल ने बताया कि रात्रि कालीन विशेष शृंगार एवं आरती की जाएगी।