29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंगल का राशि परिवर्तन: जानिये किसके लिए शुभ और किसके लिए अशुभ

मंगल का सिंह राशि में गोचर...

10 min read
Google source verification
Mars Transit to leo effects

भोपाल। वैदिक ज्योतिष vedic jyotish में मंगल को देवताओं का सेनापति माना गया है। ऐसे में लगातार होने वाले ग्रहों के परिवर्तन के बीच 9 अगस्त की सुबह 04:32 बजे मंगल Mars कर्क से सिंह राशि में गोचर Mars Transit कर लिया हैै और 25 सितम्बर 2019 , बुधवार को प्रातः 05:56 बजे तक इसी राशि में स्थित रहेगा। वहीं इनका प्रभाव भी सभी 12 राशियों Mars Transit effect on zodiac sign पर तकरीबन 10 व 11 अगस्त से दिखना शुरू हो जाएगा।

ऐसे समझें मंगल को...
मंगल Mars को ज्योतिष Astrology में मानव जीवन के लिए ऊर्जा, शक्ति एवं पराक्रम का मुख्य कारक ग्रह माना गया है। जन्म कुंडली janam kundali में मंगल साहस और संकल्प शक्ति को दर्शाता है।

यह मेष राशि और वृश्चिक राशि पर आधिपत्य रखता है तथा कर्क राशि में नीच और मकर राशि zodiac sign में उच्च अवस्था में माना जाता है। मेष राशि इसकी मूल त्रिकोण राशि भी है। यह दक्षिण दिशा का स्वामी और अग्नि तत्व का प्रधान ग्रह है।

वहीं कर्क व सिंह राशि zodiac sign के जातकों के लिए मंगल एक योग कारक ग्रह है। कुंडली में तीसरे, छठे, दसवें एवं ग्यारहवें भाव में मंगल की स्थिति अत्यंत शुभ मानी गई है।

वहीं जानकारों का ये भी मानना है कि इस बार मंगल का सिंह राशि में गोचर और इसी राशि में शुक्र और सूर्य के भी प्रवेश करने से यहां त्रिग्रही योग रहेगा। जानकारों के अनुसार इस ग्रह योग के प्रभाव से देश के कुछ हिस्सों में प्राकृतिक आपदाएं आ सकती हैं। मंगल के राशि परिवर्तन का सभी राशि वालों पर कुछ न कुछ प्रभाव पड़ता दिखाई दे रहा है।

कुंडली के प्रथम, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम और द्वादश भाव में मंगल की स्थिति मांगलिक दोष उत्पन्न करती है। इसके अलावा मंगल ग्रह रक्त से संबंधित बीमारियों का भी प्रतिनिधित्व करता है। माना जाता है ऐसे में जातक को मंगल शांति के उपाय करने चाहिए।

मंगल के मंत्र : mars mantra ...
मंगल ग्रह का वैदिक मंत्र -
ॐ अग्निमूर्धा दिव: ककुत्पति: पृथिव्या अयम्।
अपां रेतां सि जिन्वति।।

मंगल का तांत्रिक मंत्र -
ॐ अं अंङ्गारकाय नम:।।”

मंगल का बीज मंत्र -
ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः।।”

जानें मंगल के परिवर्तन का असर और बचाव के उपाय : effect of Mars Transit and preventive measures ...

1. मेष राशि फल / Mars Transit effect on aries
आपकी राशि से मंगल का गोचर पंचम भाव में होने वाला है। काल पुरुष की कुंडली में यह भाव सिंह राशि का होता है। यह भाव कारक है ज्ञान और संतान का।

ये होगा असर: इस दौरान आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए और आय प्राप्ति के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। नए विषयों को जानने एवं उन्हें सीखने के लिए आप इस दौरान उत्सुक रहेंगे और नयी चीजों को बहुत जल्दी सीख जाएंगे। जीवनसाथी की ओर से आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है।

परेशानी: प्रेम जीवन में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, इस दौरान अपने संगी से विनम्रता के साथ बात करें। बच्चों को बुखार अथवा रक्त से संबंधित रोग हो सकते हैं इसलिए उनका विशेष ख्याल रखें। समस्या को ज्यादा न बढ़ने दें और अच्छे चिकित्सक से सलाह लें।

उपायः ‘’ॐ क्राम क्रीम क्रौम सः भौमाय नमः!!’’ मंत्र का जाप करें।

2. वृषभ राशि फल / Mars Transit effect on taurus
आपकी राशि से चतुर्थ भाव में मंगल ग्रह का संचरण होगा। इस दौरान घर में खुशियों का माहौल रहेगा लेकिन ख्याल रखें आपकी खुशियों को किसी की नज़र लग सकती है।

असर : कार्यक्षेत्र में जीवनसाथी को पदोन्नति मिलने की प्रबल संभावना है। कार्यक्षेत्र में आप अपने कार्यों को आसानी से पूरा करेंगे। आपकी आमदनी में भी वृद्धि होने के योग हैं।

इन बातों का रखें ध्यान: अपने धन की चर्चा बाहर के लोगों के साथ न करें। इस दौरान आप परिजनों के बीच सामंजस्य बिठाने का प्रयास करें और माता-पिता की सेहत का भी विशेष ध्यान रखें। वैवाहिक जीवन में क्रोध और अहंकार को बिल्कुल भी जगह न दें। अपने स्वास्थ्य के प्रति इस दौरान सचेत रहें और बाहर का तला-भुना खाना खाने से बचें। छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपनी एकाग्रता को बढ़ाने की जरुरत है। इसके लिए आप योग का सहारा ले सकते हैं।

उपायः मंगलवार को अनार दान में दें।

3. मिथुन राशि फल / Mars Transit effect on gemini
गोचर के समय मंगल ग्रह आपकी राशि से तृतीय भाव में हो रहा है। इस भाव को पराक्रम भाव भी कहा जाता है।

असर: मंगल का गोचर आपके तृतीय भाव में होने से आपके उत्साह और जोश में वृद्धि देखी जा सकती है। इस गोचरीय अवधि में आप छोटी दूरी की यात्राओं पर जा सकते हैं और आपको इन यात्राओं से फायदा होने की भी पूरी संभावना है। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में इस दौरान आपको विजय मिलेगी। इस राशि के जो जातक किसी खेल से संबंध रखते हैं उन्हें इस दौरान सकारात्मक परिणाम मिलने के पूरे आसार हैं। छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे फल मिलेंगे। आपके सहपाठी आपसे मदद ले सकते हैं।

परेशानी: पारिवारिक जीवन में आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस समय आपके छोटे भाई-बहनों की तबियत में गिरावट देखने को मिल सकती है इसलिए उनका ख्याल रखें। अपनी क्षमता से अधिक काम करने की कोशिश न करें।

उपायः मंगलवार को गुड़ का दान करना आपके लिए शुभ रहेगा।

4. कर्क राशि फल / Mars Transit effect on cancer
मंगल के आपके द्वितीय भाव में गोचर के चलते आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।

असर: इस दौरान आप धन की बचत कर पाने में सक्षम होंगे। इस भाव को आपकी वाणी का कारक माना जाता है। छात्रों के लिए यह समय अच्छा है इस दौरान आप शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जीवन में कुछ बदलाव ला सकते हैं। इस राशि के कारोबारियों को व्यापार में लाभ होने की पूरी संभावना है। जिन लोगों की वजह से आपको मुनाफ़ा हुआ उनकी अहमियत को आप समझेंगे। व्यापार के संबंध में यात्रा पर जा सकते हैं।

परेशानी: मंगल के गोचर के कारण आपकी वाणी में कर्कशता देखने को मिल सकती है, इस दौरान ज्यादा बातें करने से बचें और उतना ही बोलें जितना जरूरी है। जो लोग प्रेम संबंधों में पड़े हैं वो अपने संगी को अपने मन की बातों को बताने में हिचकिचा सकते हैं। वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा, इस समय अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ख्याल रखें।

उपायः गले या बाजु में अनंतमूल की जड़ी धारण करें।

5. सिंह राशि फल / Mars Transit effect on leo
गोचर के समय मंगल आपकी ही राशि यानि आपके प्रथम भाव में होगा। काल पुरुष की कुंडली में यह स्थान मेष राशि का होता है और इससे आपके स्वभाव, शारीरिक सुख, रंग रूप, आपकी योग्यता आदि के बारे में पता लगता हैं।

ये रहेगा खास: यह गोचर सामाजिक जीवन की दृष्टि से लाभदायक रहेगा इस वक्त आप अपनी बातों को बहुत स्पष्टता के साथ लोगों के सामने रख पाएंगे। समाज में आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। इस समय पिता के साथ आपके संबंधों में भी गर्मजोशी आएगी और आपके पिता के लिए यह गोचर लाभदायक रहेगा।

इन बातों का ध्यान रखें: मंगल के गोचर के दौरान आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा। इस अवधि में आपको व्यावसायिक और निजी दोनों ही क्षेत्रों में संभलकर चलना होगा। परिस्थितियां विपरीत हो सकती हैं लेकिन आपको धैर्य बनाए रखना होगा। वैवाहिक जीवन की स्थिति बेहतर करना चाहते हैं तो जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बिठाने की कोशिश करें।

उपायः मंगलवार के दिन मंगल यंत्र स्थापित करें।

6. कन्या राशि फल / Mars Transit effect on virgo
आपकी राशि से द्वादश भाव में मंगल देव गोचर करेंगे। ज्योतिष में इस भाव को व्यय भाव भी कहा जाता है। इस भाव में मंगल के गोचर के दौरान आपके ख़र्चों में वृद्धि होने के आसार हैं साथ ही कुछ लोगों को काम के सिलसिले में किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है।

असर: आपके भाई-बहनों के लिए यह गोचर शुभ रहेगा उन्हें इस समय विदेशों से लाभ होने की संभावना है। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी के साथ किसी तरह का मतभेद है तो आपसी बातचीत से इसे दूर करने की कोशिश करें।

ये न करें: इस दौरान किसी भी तरह के नियम कानून को तोड़ने की कोशिश न करें यह आपको भारी पड़ सकता है। स्वास्थ्य की स्थिति थोड़ी बिगड़ सकती है और दवाओं के ऊपर पैसे खर्च हो सकते हैं।

उपायः मंगलवार को लाल मसूर दान करें।

7. तुला राशि फल / Mars Transit effect on libra
आपकी राशि से एकादश भाव में मंगल गोचर करेंगे। इस भाव को लाभ भाव भी कहा जाता है।

असर : इस भाव में मंगल का गोचर आपको अच्छे फल देगा। आपसे जुड़े लोग इस समय आपको फायदा पहुंचा सकते हैं और आपके मन में छुपी कोई इच्छा इस दौरान पूरी हो सकती है। इस दौरान आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। इस गोचर के चलते आप में विशेष ऊर्जा देखी जा सकती है और अपने काम करने की गति से आप अपने विरोधियों का मुंह बंद कर सकते हैं। अगर आप घर में छोटे हैं तो इस समय आप अपने बड़े भाई-बहनों की सहायता करने के लिए आगे आ सकते हैं।

ध्यान रखें : जो लोग प्रेम में पड़े हैं वो किसी बात को लेकर अपने प्रियतम से झगड़ सकते हैं। हालांकि कहासुनी के बाद जब आप दोनों को एक दूसरे की बातें समझ आएगी तो सारी समस्याएं सुलझ जाएंगी। बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर इस राशि के लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। छात्रों को उन विषयों पर भी ध्यान देने की जरूरत है जिनमें उनको लगता है कि वो कमजोर हैं।

उपायः मंगलवार के दिन बंदरों को गुड़ व चना खिलाएं।

8. वृश्चिक राशि फल / Mars Transit effect on scorpio
आपकी राशि से मंगल का गोचर दशम भाव में होगा। इस भाव को कर्म भाव भी कहा जाता है।

असर: इस दौरान आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे फल मिलेंगे। आपने जो मेहनत बीते दिनों में की है उसका परिणाम अब सामने आएगा। इस राशि के कुछ जातकों को कार्यक्षेत्र में प्रमोशन मिल सकता है। लेकिन ध्यान रखें कि किसी भी तरह की प्रगति मिलने से अपने अंदर घमंड न लाए। वो लोग जो अब तक बेरोज़गार हैं उन्हें नई जॉब मिल सकती है।

ध्यान रखें: पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। घर में किसी से बहस की स्थिति बनती है तो ऐसे में अपने गुस्से पर काबू रखने की कोशिश करें। आपकी माता के स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है इसलिए उनकी उचित देखभाल करें। इस दौरान आप कई कामों में व्यस्त रहेंगे जिसके कारण अपने करीबियों को आप समय नहीं दे पाएंगे। आपकी व्यस्तता आपके जीवनसाथी को खिन्न कर सकती है।

उपायः मंगलवार को व्रत रखें।

9. धनु राशि फल / Mars Transit effect on sagittarius
इस गोचर के दौरान मंगल आपके नवम भाव सक्रिय रहेंगे। नवम भाव से हम भाग्य, धर्म और पिता के बारे में विचार करते हैं।

असर: इस गोचर के चलते आपके मन में शांति का भाव रहेगा और आप कार्यक्षेत्र में पूरी लगन के साथ काम कर पाएंगे। इस राशि के छात्रों के लिए यह समय अच्छा है। शिक्षा के क्षेत्र में गुरुजनों की आपको सहायता मिलेगा और इस राशि के कुछ छात्रों को विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करने का मौक़ा मिल सकता है। प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों के जीवन में प्यार और तकरार का सिलसिला चलता रहेगा। इससे रिश्ते में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं। समाज में मान सम्मान बढ़ेगा और धार्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। इस दौरान आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।

ध्यान रखें: पारिवारिक जीवन में थोड़ा संभलकर चलना होगा क्योंकि इस समय आपके पिता के स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है। इस वक्त अपने पिता की कोई बात आपको अच्छी न लगे तो उनके साथ बहस न करें।

उपायः प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं।

10. मकर राशि फल / Mars Transit effect on capricorn
मंगल देव आपके अष्टम भाव में गोचर करेंगे। इस भाव में मंगल के गोचर के दौरान आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा।

असर: नौकरी में बदलाव हो सकता है। वैवाहिक जीवन में प्यार बनाए रखें, कभी यदि विवाद की स्थिति बन रही है तो खुद पर काबू रखने की कोशिश करें, मामले को शांति से सुलझाने की कोशिश करें। किसी को उधार देने से पहले उस व्यक्ति के बारे में अच्छी तरह से जान लें।

ध्यान रखें: संतुलित भोजन और व्यायाम आपको कई परेशानियों से दूर रख सकते हैं। इस दौरान आपके चोटिल होने की भी संभावना है इसलिए अगर वाहन चलाते हैं तो सतर्कता से चलाएं।आर्थिक पक्ष इस दौरान थोड़ा कमजोर रह सकता है। धन से जुड़े मामलों में आपको सतर्क रहने की जरूरत है। आपके भाई बहनों की तबियत खराब हो सकती है। छात्रों को गलत संगति से बचने की जरूरत है। जो लोग आपको पसंद नहीं हैं उनके साथ ज़बरदस्ती समय न बिताएं, अपने वक्त की अहमियत हो समझें।

उपायः गणेश जी की नारंगी रंग की प्रतिमा की पूजा करें।

11. कुंभ राशि फल / Mars Transit effect on Aquarius
आपकी राशि से मंगल का गोचर सप्तम भाव में होगा। इस भाव को विवाह भाव भी कहा जाता है और इस भाव से जीवन में होने वाली साझेदारियों के बारे में पता चलता है।

असर : इस भाव में मंगल के गोचर के दौरान आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे फल मिलेंगे। आपके काम से खुश होकर आपका बॉस आपकी तारीफ़ करेगा और आपके प्रोमोशन होने के भी पूरे आसार हैं। इस गोचर से आपके जीवनसाथी को लाभ मिलने के पूरे आसार हैं। इस राशि के छात्रों का मन इस समय खेलकूद में खूब लगेगा।

ध्यान रखें: वैवाहिक जीवन में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है। इस दौरान अपने साथी से बातचीत का सिलसिला न तोड़े नहीं तो आपके बीच दूरियां बढ़ सकती हैं। इस गोचर के दौरान आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा। ज्यादा क्रोध करने की वजह से आपकी तबियत बिगड़ सकती है।

संबंधित खबरें

उपायः मंगलवार को गेहूं दान करें।

12. मीन राशि फल / Mars Transit effect on pisces
आपकी राशि से मंगल देव षष्ठम भाव में संचरण करेंगे। इस भाव को शत्रु या अरि भाव भी कहा जाता है। इस दौरान आपको जीवन के कई क्षेत्रों में संघर्ष करना पड़ेगा।

असर: आपकी कड़ी मेहनत हर बाधा को दूर कर देगी। छात्रों के लिए समय अच्छा है, खासकर वो छात्र जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं उनकी मुलाक़ात इस दौरान कुछ ज्ञानी लोगों से हो सकती है जिसके चलते आपको कुछ ज़रुरी बातों का पता लगेगा। जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग ले चुके हैं उन्हें इस दौरान अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में भी आपको सफलता मिलेगी। ख़र्चों में कटौती करने के लिए आपको इस समय अच्छा बजट प्लान बनाने की जरूरत है। नौकरी पेशा लोग इस दौरान अपने काम को पूरी लगन के साथ करेंगे।

ध्यान रखें: कारोबारी लोग भी अपने काम के प्रति गंभीर रहेंगे और इससे आने वाले वक्त में उनको अच्छे परिणाम मिलेंगे।

उपायः ‘’ॐ भूमिदायै नमः!!’’ मंत्र का जाप करें।

MUST READ : शिवालयों में गूंजे बम-बम भोले के जयकारे, भोलेनाथ का हुआ अभिषेक

MUST READ : MP में भारी बारिश की चेतावनी, ये 21 जिले रहेंगे चपेट में- देखें बारिश का video

Story Loader