6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश में आचार संहिता उल्लंघन की सबसे ज्यादा 211 शिकायतें सागर से

निर्वाचन आयोग के सी विजिल ऐप पर अभी तक मिली 2036 शिकायतें

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Sunil Mishra

Apr 04, 2024

loksabha_election_2024.jpg

लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन की सी विजिलऐप पर अभी तक 2026 शिकायतें मिल चुकी हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 211 शिकायतें सागर से मिली हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि इन सभी शिकायतों का त्वरित निराकरण कर दिया गया है। गुरूवार तक सागर में 211, उज्जैन में 179, ग्वालियर में 140, राजगढ़ में 117, इंदौर में 101, सीहोर में 93, रीवा में 86, मुरैना में 83 और खरगोन में 75 शिकायतें मिली हैं। राजन ने बताया कि आम नागरिक सी-विजिल ऐप के माध्यम से सीधी शिकायत कर सकते हैं। उन्हें शिकायत के साथ किसी भी घटना का फोटो या वीडियो सी-विजिल एप पर अपलोड करना होगा। शिकायत मिलने पर अगले 100 मिनट के भीतर कार्रवाई की जाएगी।

साढ़े 6 करोड़ नकद, 10 हजार किलो ड्रग्स के साथ अभी तक जब्त हुई 63.5 करोड़ की सामग्री

लोकसभा निर्वाचन-2024 की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस एवं अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अभी तक 6 करोड़ 58 लाख 53 हजार 49 रूपये नगद राशि सहित 63 करोड़ 50 लाख रूपये मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की कई है। इसमें 11 लाख 32 हजार 859 लीटर शराब भी जब्त की गई है जिसका मूल्य 17 करोड़ 95 लाख रूपये है। इसके साथ 14 करोड़ 34 लाख रूपये मूल्य के 10 हजार किलोग्राम से अधिक ड्रग्स और 3 करोड़ 92 लाख की कीमती धातुएं भी जब्त की गई हैं।

दो लाख 60 हजार लाइसेंसी शस्त्र हुए जमा

आचार संहिता के चलते प्रदेश में 2 लाख 60 हजार 74 लाइसेंसी शस्त्र थानों में जमा करा लिये गये हैं। प्रदेश में 22 हजार 306 गैर जमानती वारंटों की तामीली भी हो चुकी है। अब तक 676 शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान अब तक 1 हजार 913 अवैध हथियार, 491 कार्टिज एवं 2 विस्फोटक पदार्थ जब्त किये गये हैं।